scorecardresearch
 
Advertisement

क्यों सलमान खान जैसे स्टार्स संग फिल्म में नहीं दिखते सनी देओल?

क्यों सलमान खान जैसे स्टार्स संग फिल्म में नहीं दिखते सनी देओल?

फिल्म ब्लैंक के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल ने बताया कि वो सलमान खान जैसे सितारों संग फिल्म क्यों नहीं करते. रिपोर्टर ने सनी से सवाल पूछा- आप बॉलीवुड में कई सालों से काम कर रहे हैं. हाल के समय में हमने आपको किसी मल्टीस्टारर फिल्म में नहीं देखा. बॉर्डर और डर के बाद आपको किसी के साथ काम करते नहीं देखा, जैसे कि आप सलमान खान के दोस्त है. तो आगे आप किसी के साथ काम करेंगे या फिर अभी भी दूर रहेंगे. सनी ने कहा- अगर ऐसी कोई स्क्रिप्ट हो जिसमें लगेगा कि मैं फिट होता हूं तो मैं बिल्कुल करूंगा. दुर्भाग्य से कभी कभी ऐसी चीजें आती नहीं हैं. मुझे कोई आइडिया नहीं है.

Sunny Deol upcoming film Blank trailer released. This film also stars Karan Kapadia, who is nephew of actress Dimple Kapadia.

Advertisement
Advertisement