Sidhu Moosewala Murder: पुलिस को शक था कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया है. इस बीच अब हत्या की जिम्मेदारी विश्नोई गैंग ने ले ली है. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पंजाब के डीजीपी ने प्रेस क़ॉन्फ्रेंस किया और चौकाने वाले खुलासे किए. पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया. देखें वीडियो.
Jailed gangster Lawrence Bishnoi's gang and its close aide Goldy Brar took the responsibility for Sidhu Moose Wala's murder. Watch this video to know more.