कैटरीना कैफ की हमशक्ल ज़रीन खान ने अब ठान लिया है कि वो कैटरीना जैसी बनकर दिखाएंगी. अपनी भारी भरकम काया से तंग आ चुकी ज़रीन अब साइज़ ज़ीरो करने में लगी हुई हैं. शक्ल से कैट की तरह दिखने वाली ज़रीन अब काया से भी कैटरीना दिखने की तैयारी में हैं.