scorecardresearch
 
Advertisement

शाहरुख खान के ल‍िए कितनी मायने रखती है Zero?

शाहरुख खान के ल‍िए कितनी मायने रखती है Zero?

शाहरुख खान की फिल्म जीरो र‍िलीज हो चुकी है. ये फिल्म फैंस के साथ शाहरुख के लिए भी बहुत मायने रखती है. 26 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में छाए रोमांस किंग के लिए, अपनी बादशाहत बनाए रखने के ल‍िए जीरो की सक्सेस अहम है.  वैसे इंडस्ट्री में कायम बने रहने की जद्दोजहद को खुद शाहरुख ने जीरो के प्रमोशन के दौरान जाहिर किया था. उन्होंने कहा था, "अगर जीरो नह‍ीं चलती है तो मुझे 6 महीने तक इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा."

Zero starring Shah Rukh Khan, Anushka Sharma and Katrina Kaif, is not doing well at the box office. Shah Rukh Khan fans hoped that their favourite star would recreate magic again with his film, Zero as his previous film Jab Harry Met Sejal had bombed miserably at the box office. But sadly, this was not to be so. Zero has been slammed by critics for its blotchy and haywire script. Zero has been struggling hard at the box office.

Advertisement
Advertisement