scorecardresearch
 

Oops! Rashmika Mandanna हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

यह घटना एक चैट शो के दौरान हुई जिससे रश्म‍िका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. चैट शो के लिए रश्म‍िका ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. वे शो के होस्ट के साथ बातें कर रही थीं जब उन्होंने अपने बैठने की पोज‍िशन को बदलने की कोश‍िश की.

Advertisement
X
रश्म‍िका मंधाना
रश्म‍िका मंधाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रश्म‍िका हुईं ऊप्स मोमेंट का श‍िकार
  • चैट शो के दौरान हुई घटना
  • वायरल हुई तस्वीरें

शोब‍िज की दुन‍िया में फैशन और स्टाइल कितना अहम है, ये सब जानते हैं. इस कारण एक्ट्रेसेज हर खास मौके पर यूनीक और शानदार आउटफ‍िट्स में नजर आती हैं. पर कभी कभी अपने फैशन फ्लॉन्ट करने के चक्कर में सेलेब्स को लेने के देने भी पड़ जाते हैं. उन्हें भरी महफ‍िल में वार्डरोब मैलफंक्शन का श‍िकार होना पड़ा है. साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्म‍िका मंदाना भी हाल ही में ऐसे ही एक ऊप्स मोमेंट का श‍िकार हो गईं. 

Advertisement

चैट शो के दौरान रश्म‍िका के साथ हादसा 

यह घटना एक चैट शो के दौरान हुई जिससे रश्म‍िका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. चैट शो के लिए रश्म‍िका ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. वे शो के होस्ट के साथ बातें कर रही थीं जब उन्होंने अपने बैठने की पोज‍िशन को बदलने की कोश‍िश की. वे क्रॉस लेग पोज‍िशन में बैठ रही थीं, तब रश्म‍िका को अपनी शॉर्ट ड्रेस के कारण ऊप्स मोमेंट का श‍िकार होना पड़ गया. बाद में खुद रश्म‍िका भी बार-बार अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आईं. 

किसी ने छोड़ा कॉलेज, तो कोई है इंजीनियर, जानिये कितना पढ़े-लिखे हैं आपके चहेते पंजाबी सिंगर्स?

एक्ट्रेस का यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस घटना के बाद कुछ यूजर्स ने रश्म‍िका को भी छोटी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल किया है.

Advertisement

पूर्व मिस USA Cheslie Kryst ने किया सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान, 30 साल थी उम्र
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रश्म‍िका का बॉलीवुड डेब्यू 

करोड़ों दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस रश्म‍िका मंदाना इन दिनों फिल्म पुष्पा को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. मूवी में रश्म‍िका के देसी स्टाइल ने दर्शकों के मन में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. उनकी आने वाली फिल्मों में Aadavallu Meeku Johaarlu, मिशन मजनू, गुडबाय, पुष्पा 2 शामिल है. म‍िशन मजनू में रश्म‍िका सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आएंगी. यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू मूवी है जिसकी शूट‍िंग चल रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement