एजेंडा आज तक में धर्मांतरण पर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'ये साजिश है गरीबों को फुसलाने की, ताकि उनका इस्तेमाल दंगों में किया जा सके.'
अपने पाप छुपाने के लिए धर्मांतरण पर कानून लाना चाहती है बीजेपी. धर्म चुनने की आजादी हमेशा से रही है: शरद यादव
तीसरे मोर्चे पर माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'समाजवादी और लेफ्ट मिलकर मोदी के रथ को रोकेंगे.'
बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी के साथ गठबंधन पर येचुरी ने कहा, 'राजनीति कोई गणित नहीं है, बदलाव सिर्फ जनता लाएगी.'
बीजेपी से जुड़ने के कयासों पर पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा, 'मैं अगर बीजेपी में गया भी तो अगले 10 साल तक कोई पद नहीं लूंगा. मैं जीवित हूं यही बहुत है.'