रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, 'निजीकरण रेल की सारी समस्या का हल नहीं है. देश को बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत.'
रेल में सुधार लाने के लिए सबको साथ आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर रेल में निवेश की जरूरत है.
रेल मंत्री ने कहा कि चीन या जापान की मदद से देश में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन. बुलेट ट्रेन के अलावा हम हाई स्पीड ट्रेन पर भी फोकस कर रहे हैं.
'हम मोबाइल पर टिकट बुक करने की व्यवस्था शुरू करने पर काम कर रहे हैं. प्रभु ने कहा कि रेलवे में खाने और लॉन्ड्री भी बड़ी चुनौती है. हम मैकेनाइज़्ड किचन बनाने पर विचार कर रहे हैं ताकि लोगों को स्वच्छ खाना मिल सके. इसी के साथ बेस्ट लीनन की लॉन्ड्री भी मिल सके. हम आईटी के इस्तेमाल से कस्टमर सर्विस में सुधार लाएंगे.'