scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2014

फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...

फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...
  • 1/7
एक्टिंग के नए तेवर: फिल्म 'तेवर' की लीड जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड के बदलते एटिट्यूड के बारे में बात की.
फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...
  • 2/7
अर्जुनः हां, हम पहले बहुत मोटे थे, परेशान थे. फिर सलमान आए और हमारी जिंदगी बदल गई.
फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...
  • 3/7
अर्जुनः आजकल लिंक अप न हो, तो शक होता है. मेरा तो रणवीर के साथ भी नाम जोड़ा गया है.
Advertisement
फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...
  • 4/7
शहर से लेकर गांव तक लोग सोनाक्षी जैसी बेटी चाहते हैं. ये उनके किरदारों के चलते है. इनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि लोग इनके कैरेक्टर में ज्यादा यकीन करते हैं: अर्जुन कपूर
फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...
  • 5/7
बॉलीवुड में कॉम्पटीशन पर अर्जुन कपूर ने कहा, 'हम कोई रेस के घोड़े नहीं हैं. जो हर वक्त आपस में मुकाबला करते रहें. ये नंबर वन और नंबर दो सब बदलते रहते हैं.'
फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...
  • 6/7
अर्जुन कपूर ने माना कि उन्हें कभी कभी सलमान का ह्यूमर समझ नहीं आता. वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि सलमान खान कभी कभी बहुत डांटते हैं.
फिर सलमान आए और इनकी जिंदगी बदल गई...
  • 7/7
एजेंडा आज तक में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'हम सुबह उठकर ये सब नहीं सोचते कि वजन का क्या करना है.'
Advertisement
Advertisement