एजेंडा आज तक में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कालाधन से लेकर मोदी मंत्रिमंडल में नंबर 2 माने जाने पर बात की. पेश है उनकी 10 बड़ी बातें-
'हमने डीजल पर सब्सिडी हटाई, उसे बाजार से जोड़ दिया. बाकी चीजों में भी सिर्फ गरीबों को सब्सिडी मिलेगी.'
'चिदंबरम जब आए तो जीडीपी 8 से ज्यादा थी, जब गए तो 4 के नीचे करके गए.'
'अगले साल तक हम 6-6.5 प्रतिशत ग्रोथ रेट पर इकोनॉमी को ले जाएंगे. उसके बाद हम 8 प्रतिशत ग्रोथ रेट के टारगेट को हासिल करने की कोशिश करेंगे.'
'विदेशी बैंक में काला धन रखने वाले भारतीयों में कोई नाम ऐसा नहीं, जिसको बताने का मोदी सरकार को डर हो'
'काला धन वापस लाना और खाताधारकों का नाम सार्वजनिक करना दो अलग चीजें हैं. हमारा फोकस धन वापस लाने पर है.'
'ट्रेडिशनल लीडर्स ऑउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोच पाते. इसलिए मोदी सरकार में फर्स्ट टाइम मिनिस्टर की भरमार है.'
अडानी को एसबीआई लोन में मोदी सरकार के रोल पर बोले जेटली, 'क्या जिंदल को लोन सोनिया गांधी दिलवा रही थीं.'
'मैं फाइनेंस को अपनी मुख्य जिम्मेदारी मानता हूं. बाकी टीम मेंबर हूं. जो काम देते हैं पीएम, वो करता हूं.'
'हमने टैक्सेशन के नाम पर विदेशी कंपनियों को आतंकित करने की नीति खत्म की है.'
'पत्रकार जरूर इन अच्छे दिनों से परेशान हैं क्योंकि उन्हें रिपोर्ट करने के लिए घोटाले नहीं मिल रहे.'