क्या बदलेगी सीबीआई?: एजेंडा आज तक में सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा ने एजेंसी की कार्यशैली और चुनौतियों के बारे में बात की.
'मुझ पर कोई राजनीतिक दवाब नहीं'
'तीन दशक से ज्यादा के पुलिसिंग करियर में मैंने कभी राजनीतिक दबाव महसूस नहीं किया.'
'जब सुर्खियां देंगे सही चीजों की देंगे'
'एजेंडा आज तक' में सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा ने कहा, 'मैं जब तक सीबीआई चीफ हूं. मीडिया में सीबीआई का जिक्र सकारात्मक रूप में ही आएगा. ऐसा यकीन है मुझे.'
'बदरंग करने वालों से लड़ना होगा'
'रंग बदरंग ना हो इसिलए जितनी भी बदरंग करने वाली चीजें उनसे मुकम्मल लड़ाई के लिए सीबीआई को अपना योगदान देना होगा.'
'सीबीआई किसी का भी शोषण नहीं करेगी'
'सीबीआई किसी का भी शोषण नहीं करेगी. ये हम हर हाल में तय करेंगे.'