scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2014

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 1/10
1. 'सबसे ज्यादा लीकेज रक्षा मंत्रालय से होते हैं'
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'मैंने उन लोगों के बारे में सुना है जिन्होंने रक्षा सौदे कराकर अपनी कोठियां खड़ी कर ली हैं.'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 2/10
2. 'डिफेंस एजेंट पर बन रही है पॉलिसी'
रक्षा मंत्री ने कहा कि वो डिफेंस एजेंटों को दलाल नहीं प्रतिनिधि मानते हैं. उन्होंने कहा, हम इस पर पॉलिसी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हम बैन करने के साथ-साथ उन पर आर्थिक दंड लगाने की बात भी सोच रहे हैं.'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 3/10
3. 'आठ हफ्तों में सुलझेगा वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा'
एजेंडा आज तक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जानकारी दी कि वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर विचार चल रहा है और आठ हफ्तों के अंदर यह मुद्दा सुलझ जाएगा.
Advertisement
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 4/10
4. सरकारी प्लेन नहीं इस्तेमाल करते पर्रिकर
बतौर रक्षा मंत्री पर्रिकर को प्लेन मिला है. लेकिन वह इसका इस्तेमाल नहीं करते. एजेंडा आज तक के मौके पर उन्होंने कहा, मुझे मिला प्लेन अगर सेना के काम आए तो ज्यादा बेहतर.'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 5/10
5. 'पाकिस्तान घुसपैठ के लिए जिम्मेदार है'
पर्रिकर ने कहा, 'पाकिस्‍तान परमाणु बम की बात करता है, लेकिन हम फुल स्‍कोप वॉर की बात नहीं करते. वो घुसपैठ के लिए जिम्मेदार है, चाहे वह इससे कितना भी इंकार करे.'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 6/10
6. 'गंदगी में जाकर गंदगी साफ करनी पड़ती है'
रक्षा सौदों में मौजूद भ्रष्टाचार पर पर्रिकर ने कहा, 'रक्षा सौदों में मैंने कई मामलों में पूछताछ की है. मैं फाइलों पर लिखे रिमार्क पढ़ता हूं. घंटा घंटा तक किसी भी मामले को जज करते समय ध्यान रखता हूं.'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 7/10
8. 'इंतजार कीजिए पाकिस्तान को जवाब जरूर मिलेगा'
मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'पाकिस्तानी घुसपैठ पर हम क्या कार्रवाई कर रहे हैं. ये अगर बता पाता तो चार दिन यही हेडलाइन चलती.'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 8/10
7. 'मैं काजल की कोठरी में जाने से नहीं डरता'
अपनी साफ छवि के भ्रष्टाचार के मुद्दों से खराब होने के खतरों पर पर्रिकर ने कहा कि वो फैसले लेने में नहीं डरते. उन्होंने कहा, 'मैं काजल की कोठरी में जाने से नहीं डरता.मैं बाहर आ जाऊंगा और स्नान कर लूंगा. साफ था, साफ रहूंगा.'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 9/10
9. पिछले 10 साल सेना के लिए लॉस्ट डिकेड रहे
पिछली UPA सरकार पर हमला बोलते हुए पर्रिकर ने कहा, 'पिछले 10 साल सेना के लिए लॉस्ट डिकेड रहे मगर कई लोगों के लिए गेन डिकेड भी रहे. हम भारतीय सेना की कमजोरियों को अवसर में बदलेंगे.'
Advertisement
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 10 बड़े खुलासे
  • 10/10
10.'सिर्फ ईमानदारी किसी समस्या का समाधान नहीं है'
एजेंडा आज तक पर रक्षा मंत्री ने कहा कि वंशवाद भी एक तरह का भ्रष्टाचार ही है. उन्होंने कहा, 'देश को भरोसा दिलाता हूं कि सेना के मामलों में अब राजनीति कतई नहीं होगी.'
Advertisement
Advertisement