एजेंडा आज तक 2014 के सेशन 'मेरा देश मेरा धर्म' में
राजनीति जगत के दिग्गज नेताओं ने शिरकत कर
अपनी राय रखी. सेशन में दिग्विजय कांग्रेस के
महासचिव, राज्यसभा सांसद प्रभात झा और
एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी और राजनीतिक
विचारक सुधीद्र कुलकर्णी शामिल रहे. आगे देखिए इस
सेशन की तस्वीरें.
असदउददीन ओवैसी ने कहा कि गीता, ताजमहल,
धर्मांतरण जैसे मुददे उठाकर बीजेपी हिंदू वोट बैंक को
इकट्ठा कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि धर्म के प्रचार-प्रसार का
सबको अधिकार है, लेकिन जबरिया धर्म परिवर्तन हमें
मंजूर नहीं.
प्रभात झा ने कहा कि महात्मा गांधी हम सभी के आदर्श
हैं. महात्मा गांधी से मोहब्बत कर ली तो क्या गलत
किया.
सुधीद्र कुलकर्णी ने कहा कि बीजेपी की रणनीति आरएसएस तय करता है. जो धर्मांतरण के नाम पर घरवापसी कही जा रही है वह संघ का एजेंडा है. विदेश से फंड लेने वाली संस्थाएं कन्वर्जन कराती हैं, उसके खिलाफ असंतोष है. लेकिन आगरा में जो हो रहा है वह गलत है.