scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2014

एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां

एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 1/20
'कितना बदल गया हिंदुस्तान' जानने के मकसद से एजेंडा आज तक 2014 का आयोजन किया गया. एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत के दिग्गजों ने शिरकत की. एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, सिंगर सुखविंदर सिंह, फिल्म अभिनेता अजय देवगन, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई दिग्गजों ने कई सेशन्स में अपनी-अपनी बातें रखीं. आगे देखिए एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 2/20
अमित शाह: एकला चलो रे सेशन के दौरान अमित शाह ने बीजेपी की एकला चलो रे की रणनीति और कांग्रेस मुक्त भारत के सवाल पर कहा कि बीजेपी का एकला चलो रे का नारा नहीं है. हम सबका साथ सबका विकास चाहते हैं और इसके लिए सबको साथ रखना चाहते हैं. जहां तक कांग्रेस मुक्त भारत का सवाल है, 2014 के आम चुनाव में हिंदुस्तान की जनता ने वो काम कर दिया है. राज्यों की बात करें तो 15 राज्यों में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं है.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 3/20
मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी सेशन में लालू यादव, शरद यादव और सीताराम येचुरी ने शिरकत की. बहस की शुरुआत में धर्मांतरण के मुद्दे पर शरद यादव ने शुरुआत की और कहा, ये साजिश है गरीबों को फुसलाने की. ताकि उनका इस्तेमाल दंगों में किया जा सके. वरना ये तो संविधान में आजादी है. कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का पालन करे.
Advertisement
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 4/20
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि काला धन लाने की बात करने वाले लोग अब डायवर्ट कर रहे हैं. झाड़ू पकड़ा रहे हैं. ये सब क्या हो रहा है. कह रहे हैं कि काला धन कितना है, नहीं मालूम. लेकिन लाएंगे जरूर.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 5/20
सीताराम येचुरी ने कहा कि जो लोग जबरदस्ती धर्मांतरण करवा रहे हैं वे ही कह रहे हैं कि इसके खिलाफ कानून लाना चाहिए. मैं कम्युनिस्ट हूं, नास्तिक नहीं. धर्म आत्मा और परमात्मा के बीच का संबंध है. इसके चुनाव का अधिकार उस व्यक्ति को ही है. हमारा मानना है कि इस गंदे खेल से वोट हासिल करना राजनीति नहीं है. राजनीति का मतलब चुनाव से कहीं ज्यादा है. महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण ने कभी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन देश को राजनीतिक एजेंडा दिया.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 6/20
'ऐ वतन तेरे लिए' सेशन के दौरान देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों पर ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है. रणनीति में ये कॉन्सेप्ट रहेगा. हालांकि यही सॉल्यूशन नहीं है और भी रास्ते हैं जिन पर सरकार काम कर रही है.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 7/20
'सुर की जय हो' सेशन में सिंगर सुखविंदर सिंह शामिल हुए. सुखविंदर सिंह ने अपने कई गाने गाए. सुखविंदर सिंह ने अपनी शादी के सवाल पर कहा कि मैं जल्द ही शादी करूंगा.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 8/20
एजेंडा आज तक 2014 के सेशन 'मोदी के मास्टर माइंड' के दौरान अच्छे दिनों के सवाल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मुझे लगता है कि अधिकतर लोगों के लिए आ गए हैं. लेकिन कुछ लोगों को कष्ट भी हो रहा है. पहले हर छह महीने में घोटाले सामने आते थे. पौने दो लाख करोड़ के स्कैम. आज देश की छवि सुधरी है. हम प्रयास कर रहे हैं ये और सुधरे.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 9/20
'प्रभु भरोसे रेल' सेशन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेल से जुड़ी बातों पर अपनी राय दी. प्रभु ने कहा कि मैं रेल के हालात पर श्‍वेत पत्र निकालने जा रहा हूं. इससे रेल की चुनौतियां लोगों के सामने आएंगी. लोगों को भी पता चलना चाहिए कि असलियत क्‍या है. आज रेल की स्थिति बहुत खराब है. हमारे पास पैसा नहीं बचा है, जिसे हम खर्च कर सकें. हमारे लिए सेफ्टी बड़ी समस्‍या है. इसके लिए हमें कम से कम 10-12 हजार करोड़ रुपये चाहिए. एक तरफ निवेश के लिए पैसे नहीं है और दूसरी तरफ निवेश का एकेडमिक रिकॉर्ड नहीं है. किराया बढ़ाने से पहले मैं मानता हूं कि सर्विस अच्‍छी करनी चाहिए. अगर कोई यात्रा करने से पहले कहे कि मैं प्रभू भरोसे (ऊपर वाला) यात्रा करने जा रहा हूं तो ये सही नहीं है.
Advertisement
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 10/20
मनोरंजन जगत के दिग्गज भी एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन का हिस्सा रहे. एक्टर अजय देवगन ने बॉलीवुड का सिंघम सेशन के दौरान कहा कि 23 साल हो गए एक्टिंग को. बहुत कुछ बदला है. चश्मे का नंबर आ गया है. जब मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी, तब मीडिया के नाम पर कुछ नहीं था. डीडी पर बुधवार को चित्रहार में बस एक गाना आ जाता था. आज आप देखिए फिल्म का प्रमोशन कितना बडा इवेंट है. पहले वैनिट वैन कम होती थीं. सड़क पर ही चेंज कर लेते थे. मोबाइल नहीं था. ये बदलाव अच्छे हैं. यंग जेनरेशन के लिए बेहतर मौके हैं.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 11/20
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'क्या खोया क्या पाया' सेशन के दौरान मोदी से अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बातें की. नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी से मेरी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 12/20
'हंसाते रहो' सेशन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम भी नजर आई. इस मशहूर टीवी शो के सितारे दिलीप जोशी (जेठालाल), दिशा वकानी (दयाबेन), मुनमुन दत्ता (बबीता जी) और निर्माता असित मोदी 'एजेंडा' के मंच पर पहुंचे और पर्दे के पीछे की दिलचस्प कई बातें साझा कीं. आज तक के बुलावे पर 'तारक मेहता' की टीम गोकुलधाम से तशरीफ लाई और शम्स ताहिर खान से बातचीत में हमें ढेर सारे मजेदार लम्हों से सराबोर कर गई.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 13/20
स्वच्छ भारत अभियान के साथ शो के जोड़े जाने पर निर्माता असित मोदी ने कहा कि ये सिंपल शो है, सब मिलकर देखते हैं तो इसलिये प्रधानमंत्री ने हमें इससे जोड़ा. लोगों से जुड़ा शो है तो उसे बच्चे भी बहुत पसंद करते हैं. इसलिये हम भी गौरव की अनुभूति करते हैं.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 14/20
दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने कहा कि अगर किसी नेता को गोकुल धाम लाना हो तो हेमा मालिनी जी को लाएंगे. मुझे भी अमिताभ जी से बहुत कुछ सीखने को मिला है. जब वो सेट पर आए तो बहुत अच्छा लगा.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 15/20
जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने कहा कि सीरियल में बाबू जी का रोल निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट मुझसे उम्र में दस साल छोटे हैं लेकिन वो कमाल का किरदार करते हैं.
Advertisement
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 16/20
बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता ने कहा कि जेठाजी के देखने के नजरिये पर निर्भर करता है. वो मेरे खास दोस्त हैं. अच्छा लगता है उनका अटेंशन. क्यूट लगता है.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 17/20
सेशन 'मेरा देश मेरा धर्म' में राजनीति जगत के दिग्गज नेताओं ने शिरकत कर अपनी राय रखी. सेशन में दिग्विजय कांग्रेस के महासचिव, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी और राजनीतिक विचारक सुधीद्र कुलकर्णी शामिल रहे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि धर्म के प्रचार-प्रसार का सबको अधिकार है, लेकिन जबरिया धर्म परिवर्तन हमें मंजूर नहीं.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 18/20
प्रभात झा ने कहा कि महात्मा गांधी हम सभी के आदर्श हैं. महात्मा गांधी से मोहब्बत कर ली तो क्या गलत किया.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 19/20
असदउददीन ओवैसी ने कहा कि गीता, ताजमहल, धर्मांतरण जैसे मुददे उठाकर बीजेपी हिंदू वोट बैंक को इकट्ठा कर रही है.
एजेंडा आज तक 2014 के पहले दिन की झलकियां
  • 20/20
सुधीद्र कुलकर्णी ने कहा कि बीजेपी की रणनीति आरएसएस तय करता है. जो धर्मांतरण के नाम पर घरवापसी कही जा रही है वह संघ का एजेंडा है. विदेश से फंड लेने वाली संस्थाएं कन्वर्जन कराती हैं, उसके खिलाफ असंतोष है. लेकिन आगरा में जो हो रहा है वह गलत है.
Advertisement
Advertisement