एजेंडा आज तक 2014 में 'हंसाते रहो' सेशन में तारक
मेहता का उल्टा चश्मा की टीम भी नजर आई. इस
मशहूर टीवी शो के सितारे दिलीप जोशी (जेठालाल),
दिशा वकानी (दयाबेन), मुनमुन दत्ता (बबीता जी) और
निर्माता असित मोदी 'एजेंडा' के मंच पर पहुंचे और पर्दे
के पीछे की दिलचस्प कई बातें साझा कीं. आज तक के
बुलावे पर 'तारक मेहता' की टीम गोकुलधाम से तशरीफ
लाई और शम्स ताहिर खान से बातचीत में हमें ढेर सारे
मजेदार लम्हों से सराबोर कर गई.
स्वच्छ भारत अभियान के साथ शो के जोड़े जाने पर
निर्माता असित मोदी ने कहा कि ये सिंपल शो है, सब
मिलकर देखते हैं तो इसलिये प्रधानमंत्री ने हमें इससे
जोड़ा. लोगों से जुड़ा शो है तो उसे बच्चे भी बहुत पसंद
करते हैं. इसलिये हम भी गौरव की अनुभूति करते हैं.
दयाबेन ने कहा कि अगर किसी नेता को गोकुल धाम
लाना हो तो हेमा मालिनी जी को लाएंगे. मुझे भी
अमिताभ जी से बहुत कुछ सीखने को मिला है. जब वो
सेट पर आए तो बहुत अच्छा लगा.
शो की अभिनेत्री दिशा वकानी उर्फ दयाबेन ने कहा कि
दरअसल पहले मेरा किरदार ऐसा नहीं था, करते-करते
ऐसा हो गया. तारक जी ने ऐसा नहीं लिखा था. असित
जी और जोशी सर (जेठालाल) ने मदद की. ये बीच-बीच
में गरबा वगैरह पहले तय नहीं था.
असित मोदी ने दयाबेन की मां के किरदार के बारे में
कहा कि उन्हें शो पर हम इसलिए नहीं लाए, क्योंकि हम
सास को लाना ही नहीं चाहते हैं. परेशानी को दूर रखना
चाहते हैं. खुशी का शो है.
बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता ने कहा कि जेठाजी के देखने के नजरिये पर निर्भर करता है. वो मेरे खास दोस्त हैं. अच्छा लगता है उनका अटेंशन. क्यूट लगता है.