scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2014

यूपी-बिहार से होने के नाते बहुत लाठियां खाईं: मनोज तिवारी

यूपी-बिहार से होने के नाते बहुत लाठियां खाईं: मनोज तिवारी
  • 1/3
'एजेंडा आज तक' 2014 के दूसरे दिन 'पहली-पहली बार' सेशन में भोजपुरी गायक, अभि‍नेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी बात रखी. आगे देखिए इस सेशन में मनोज तिवारी की झलकियां.
यूपी-बिहार से होने के नाते बहुत लाठियां खाईं: मनोज तिवारी
  • 2/3
पहली बार सांसद बनने के अनुभव के बारे में मनोज तिवारी ने कहा कि अनुभव तो अच्‍छा है, लेकिन खतरा भी है. लोगों की उम्‍मीदें ज्‍यादा हैं. वरना हीरो से विलेन बनने में देरी नहीं लगेगी. यूपी-बिहार से होने के नाते बहुत लाठियां खाईं हैं. बहुत सौतेला व्‍यवहार हुआ. मुझे उत्तर भारत के लोगों ने हीरो बनाया है. उनके लिए मेरी भी कुछ जिम्‍मेदारी है. चुनाव जीतकर मैं कर्ज चुकाना चाहता था.
यूपी-बिहार से होने के नाते बहुत लाठियां खाईं: मनोज तिवारी
  • 3/3
दिल्‍ली में चुनाव की सुगबुगाहट के बारे में मनोज तिवारी ने कहा कि मैं यहां बहुत सोच-समझकर आया हूं. मुझे पता था कि मेरे मित्र विरोध भले ही न करें, लेकिन वो साथ नहीं देंगे. मेरा एक ही उद्देश्‍य था नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना, जिसमें मैं सफल हुआ.
Advertisement
Advertisement
Advertisement