scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2014

दिल्ली में मिशन 60 पर कर रहे हैं काम: सतीश उपाध्याय

दिल्ली में मिशन 60 पर कर रहे हैं काम: सतीश उपाध्याय
  • 1/6
एजेंडा आज तक 2014 के दूसरे दिन 'दिल्ली के दिल में क्या है' सेशन में राजधानी की सियासत से जुड़े राजनेताओं ने शिरकत की. इस सेशन में दिल्ली में आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने अपनी-अपनी बातें रखीं.
दिल्ली में मिशन 60 पर कर रहे हैं काम: सतीश उपाध्याय
  • 2/6
दिल्ली चुनाव में मोदी की प्रतिष्ठा के दांव पर लगने के बारे में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के दिल में वही है, जो देश के दिल में है. यहां पॉल्यूशन, ट्रैफिक, बिजली, महिला सुरक्षा तमाम मुद्दे हैं. इनके लिए जिम्मेदार कौन है. दिल्ली में कमल आएगा. सीटें कितनी आएंगी, इसके अनुमान में नहीं पड़ूंगा. लोकसभा चुनाव की तरह ही हम मिशन 60 पर काम कर रहे हैं, ताकि दिल्ली को स्थिर और काम करने वाली सरकार मिले.
दिल्ली में मिशन 60 पर कर रहे हैं काम: सतीश उपाध्याय
  • 3/6
पिछले चुनाव से इस चुनाव में परिवर्तन के बारे में हारून यूसुफ ने कहा कि इन चुनावों में बहुत कुछ बदला. लोगों ने हमारा काम देखा. एक साल से राजधानी का विकास रुक गया है. लोग आप और बीजेपी का तमाशा देख रहे हैं. कभी बिजली के मुद्दे पर, तो कभी ट्रांसपोर्ट के. हम तो नारों और वादों में मारे गए.
Advertisement
दिल्ली में मिशन 60 पर कर रहे हैं काम: सतीश उपाध्याय
  • 4/6
आम आदमी पार्टी से लोगों को निराशा के बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां के लोग समझदार हैं. पीछे के नहीं, आगे के शीशे में देख रहे हैं. दिल्ली में सफाई की हालत क्या है. बस फोटो छाप सफाई होती है. लोगों को करप्शन फ्री हाईटेक गवर्नमेंट चाहिए.
दिल्ली में मिशन 60 पर कर रहे हैं काम: सतीश उपाध्याय
  • 5/6
सतीश उपाध्याय ने कहा कि AAP की बातें अच्छी हैं. नारे अच्छे हैं . 49 दिन की बातें. पोस्टर चिपका दिए कि इतने दिनों में बदल दिया. फ्री पानी दे दिया. बिजली दे दी. मगर जैसे ही आप ब्यौरों में जाते हैं, आप की पोल खुलने लगती है. जनलोकपाल के नाम पर संविधान को ताक पर रखने की कोशिश करते हैं. गणतंत्र दिवस को बंधक बनाने की कोशिश की जाती है. फिर कहते हैं कि हम जो कहें, वही सच मानो.
दिल्ली में मिशन 60 पर कर रहे हैं काम: सतीश उपाध्याय
  • 6/6
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्थिर सरकार चाहिए, मगर भ्रष्ट स्थिर सरकार नहीं. एक राज्य सरकार में पैसे कमा रहा था, दूसरा एमसीडी से.
Advertisement
Advertisement