scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2014

मोदी चांद-तारे लाने के वादे कर रहे हैं, जनता सबक सिखाएगी: राजीव शुक्ला

मोदी चांद-तारे लाने के वादे कर रहे हैं, जनता सबक सिखाएगी: राजीव शुक्ला
  • 1/5
एजेंडा आज तक 2014 के सेशन 'कौन रोकेगा मोदी का विजय रथ' में राजनीति के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस सेशन में बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी, जेडीयू के केसी त्यागी और कांग्रेस के राजीव शुक्ला शामिल हुए. आगे देखिए इस सेशन की तस्वीरें.
मोदी चांद-तारे लाने के वादे कर रहे हैं, जनता सबक सिखाएगी: राजीव शुक्ला
  • 2/5
कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि हमने भी दो बार केंद्र में सरकार बनाई और पत्रकारों ने हमारी खूब तारीफ की. आज जो मोदी वादे कर रहे हैं कि वे चांद भी ले आएंगे, तारे भी ले आएंगे. देखते हैं, वरना जनता सबक सिखाना जानती है.
मोदी चांद-तारे लाने के वादे कर रहे हैं, जनता सबक सिखाएगी: राजीव शुक्ला
  • 3/5
जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा कि मोदी का रथ रोकने में तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ही हमारी मदद करेंगे. उनके इतना कहते ही सभा में ठहाके गूंज उठे. त्योगी बोले बिहार और पंजाब में इस बदलाव की पहली झलक दिखाई देगी.
Advertisement
मोदी चांद-तारे लाने के वादे कर रहे हैं, जनता सबक सिखाएगी: राजीव शुक्ला
  • 4/5
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कहते हैं कि आज विरोध के नाम पर नॉन इश्यू उठाए जा रहे हैं तो उससे मिलने वाला कुछ नहीं. पहले कहा जाता था कि सरकार किसी की भी हो, सत्ता के दलाल हमेशा बने रहेंगे. लेकिन इस सरकार में ऐसे लोगों को तलाशेंगे तो चिराग लेकर ढूंढने से नहीं मिलेंगे.
मोदी चांद-तारे लाने के वादे कर रहे हैं, जनता सबक सिखाएगी: राजीव शुक्ला
  • 5/5
नकवी ने कहा कि देश ने पॉलिसी पैरालिसिस को नकारा है. लेकिन उनसे पूछा गया कि चुनाव सभाओं में तो दामाद शब्द खूब उछाला गया, अब चुप्पी क्यों है. नकवी ने कहा कि कांग्रेस कहती रही कि गड़बड़ी हुई ही नहीं और हमारी सरकार कह रही है कि कार्रवाई होगी.
Advertisement
Advertisement