scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2014

मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन

मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 1/8
'एजेंडा आज तक' के आखिरी सेशन में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं और अनुभवों को साझा किया. आगे देखिए और जानिए इस सेशन के दौरान अमिताभ बच्चन की दिलचस्प तस्वीरें और बातें.
मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 2/8
अमिताभ ने कहा कि मैं कुछ नया नहीं करता. लेखक और डायरेक्टर मेरे लिए लेकर आते हैं. मैं भाग्यशाली हूं.
मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 3/8
आने वाली फिल्मों के बारे में अमिताभ ने बताया कि शमिताभ 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. बाल्की की फिल्म है. धानुष हैं. अक्षरा हैं, कमल हासन की छोटी बेटी.
Advertisement
मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 4/8
पीकू फिल्म के बारे में अमिताभ ने कहा कि पीकू की शूटिंग कलकत्ते में कर रहा हूं. पहली नौकरी वहीं की. ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली से नौकरी खोजने कलकत्ता गया. सात साल रहा. अब बहुत बदल गया है. उन गलियों में जाते हैं, तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.
मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 5/8
अमिताभ ने बताया कि मैं कलकत्ता में ब्रिटिश एजेंसी में था. उसके बाद एक इश्तेहार निकला, फिल्मफेयर और माधुरी मैगजीन का. माधुरी दीक्षित नहीं. वे हीरो तलाश रहे थे. मुकाबला होना था. लोग अप्लाई करते थे. फिर स्क्रीन टेस्ट होता था. एक्टिंग का नमूना दिखाते थे. चुने गए तो पांच हजार रुपये मिलते थे. और तकरीबन छह बहुत प्रख्यात डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिलेगा. मैंने अप्लाई किया. शुरुआती स्क्रीनिंग में ही फेल हो गया.
मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 6/8
शुरू में कई फिल्मों में रिजेक्ट किए जाने पर अमिताभ ने कहा कि मुझे रिजेक्शन का ऐसा कोई मलाल नहीं हुआ. फिर एक बार वहां मन लग गया तो नौकरी छोड़कर मुंबई आ गया.
मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 7/8
अमिताभ ने कहा कि मधुशाला में मेरी पसंदीदा पंक्तिया हैं. ये किताब 1933 में लिखी गई थी. 1935 में पहली दफा उसका प्रकाशन हुआ. पहली बार बीएचयू में कवि सम्मेलन में सुनाई. तकरीबन 135 इसकी पंक्तियां हैं. जब शुरू किया, तो लोगों ने उन्हें रुकने नहीं दिया. उन्हें पूरी याद थी. मुझे ताज्जुब है कि आज भी लोग इसे सुनना चाहते हैं. बाबू जी गाकर सुनाते थे. मैं तो इस लायक नहीं हूं.
अलग अलग पथ बतलाते सब
पर मैं ये बतलाता हूं
कि राह पकड़ तू एक चलाचल
पहुंच जाएगा मधुशाला
बैर बढ़ाते मंदिर मस्जिद
मेल कराती मधुशाला.
मधुशाला पढ़ते वक्त भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन
  • 8/8
अमिताभ ने कहा कि बाबू जी ने कभी मदिरा पान नहीं किया. बहुत आश्चर्य होता था. शराब पीते नहीं तो मधुशाला कैसे लिख दी. काफी विरोध भी हुआ उस जमाने में. कहा गया, नयी पीढ़ी को गुमराह किया जा रहा है. बात होते होते गांधी जी तक पहुंची. बुलाया. गया, कहा-पढ़ो क्या लिखा है. गांधी जी ने सुना. फिर कहा, इसमें तो खराबी नहीं है. तो बच गए बाबू जी.
Advertisement
Advertisement