एजेंडा आज तक 2014 के सेशन 'ये कप हमारा है' में मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और शोएब अख्तर ने शिरकत की. इन दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के हालात और समस्याओं पर चर्चा की और अपनी पसंदीदा टीमों के 2015 वर्ल्डकप जीतने पर अपनी राय दी. आगे देखिए इस सेशन की तस्वीरें.
शोएब अख्तर ने कहा कि भारत की बैटिंग लाइन अप बहुत मजबूत है और इसी वजह से भारतीय टीम काफी पैमानों पर मजबूत दिखती है. वीरेंद्र सहवाग ने शोएब से मजाकिया लहजे में कहा कि आज शोएब हमारी तारीफ कर रहे हैं लेकिन खेलते हुए अख्तर ने हमारी तारीफ कभी नहीं की.
वसीम अकरम ने कहा कि इमरान भाई हर मैच में भरोसा दिलाते थे कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. इस भरोसे से खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्ववास बढ़ता था. अजहर ने कहा कि विराट कोहली और धोनी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. इनके होने से टीम में मजबूती आई है.