'एजेंडा आज तक' का तमाम मेहमानों में एक नाम
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का भी था. अजय ने एजेंडा आज तक 2014 के बॉलीवुड का सिंघम सेशन में शिरकत की. श्वेता सिंह
से बातचीत में उन्होंने बदलते सिनेमा पर खुलकर बात
की और प्रशंसकों के सवालों का जवाब भी दिया. आगे
देखिए सेशन के दौरान अजय देवगन की तस्वीरें...
अजय ने कहा कि 23 साल हो गए एक्टिंग को. बहुत
कुछ बदला है. चश्मे का नंबर आ गया है. जब मेरी
पहली फिल्म रिलीज हुई थी, तब मीडिया के नाम पर
कुछ नहीं था. डीडी पर बुधवार को चित्रहार में बस एक
गाना आ जाता था. आज आप देखिए फिल्म का प्रमोशन
कितना बड़ा इवेंट है. पहले वैनिटी वैन कम होती थीं.
सड़क पर ही चेंज कर लेते थे. मोबाइल नहीं था. ये
बदलाव अच्छे हैं. यंग जेनरेशन के लिए बेहतर मौके हैं.
अजय ने फिल्मों में अपने किरदारों के बारे में बताया कि
स्क्रीन पर तो मेरा किरदार होता है. मैं मेथड एक्टर नहीं
हूं. प्रैक्टिस नहीं करता. बस एक्शन के दौरान यही
सोचता हूं कि कैरेक्टर क्या सोच रहा होगा. जो आता है,
वो कर देता हूं.
जख्म या शहीद भगत सिंह जैसी फिल्मों पर अजय ने कहा, ऐसी फिल्में करना चाहता हूं. सालों से ऐसी स्क्रिप्ट नहीं सुनी, जिसे सुनकर ख्याल आए कि करना है. चले चाहे न चले. 'जख्म' की बताऊं तो शावर के नीचे खड़ा था. घंटी बजी, महेश भट्ट बोले मैं अपनी आखिरी फिल्म बना रहा हूं. मैंने कहा नहा रहा हूं. बोले तू एक मिनट तो सुन. सुना और बोल दिया ओके डन. 'लेजेंड ऑफ भगत सिंह' भी ऐसी ही फिल्म थी. सुनते ही ख्याल आया कि करनी ही है.