सुर के नए सरताज: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर ने माना कि इलेक्ट्रॉनिक वाद्ययंत्रों से भी अच्छा संगीत बनाया जा सकता है.
'हर कोई हमसे यही सवाल क्यों पूछता है कि हम दोनों में लड़ाई होती है. 15 साल हो गये साथ काम करते करते झगड़े सब हो चुके हैं'
संगीतकार शेखर रवजियानी की 12 साल की बेटी हैं बिपाशा. 'एजेंडा आज तक' पर खुलासा करते हुए उनके जोड़ीदार विशाल डडलानी ने कहा, 'हमारी गानों पर मुहर शेखर की 12
साल की बेटी लगाती है.'
शेखर रवजियानी ने कहा,'पहले साल में 20 फिल्में बनती थीं. तो लोगों को सिंगर याद रहते थे. अब फिल्में ज्यादा हैं तो सिंगर ज्यादा.'
शाहरुख खान से बहुत क्रिएटिव झगड़े होते हैं. मगर उन्हें लोगों को हैंडल करना आता है: विशाल डडलानी
नई संगीत तकनीक के बारे में विशाल ने कहा कि सारे गाने इलेक्ट्रिक उपकरणों के साथ होते हैं ऐसा नही कि वो खराब होते है. तकनीक सहयोग करे तो बेहतर है लेकिन वो बैसाखी बन जाये तो ठीक नही होगा. जो आत्मा है गाने की वो कम्पोजर के दिल से ही आती है.
शेखर ने अपनी संगीतमय जीवन की शुरुआत के बारे में बताया कि उन्होंने कैराना घराने के उस्ताद नियाज अहमद खान से शास्त्रीय संगीत की तालीम ली. उन्हें बहुत से लोगों ने राह दिखाई.
मैंने आत्मा की आवाज सुनना अपने पार्टनर विशाल से सीखा हैः शेखर, म्यूजिक डायरेक्टर