धूम मची है: देश से लेकर विदेशों में क्या वाकई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धूम मची है? इस विषय पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी बात रखी...
शाहनवाज बोले पहले डिप्लोमेसी होती थी. हमारे नेता विदेश जाते, खाते-पीते और वापस आ जाते थे. अब विदेश नीति दिख रही है.
मुझे भीड़ से नहीं, मोदी के संदेश से दिक्कत होती है जो वो विदेशों में जाकर भारतीय कम्यूनिटी को देते हैं: सलमान खुर्शीद
शाहनवाज बोले, 'ये हमें जयश्री राम बोलने से रोकते थे और ये गांधीजी की
मूर्ति के नीचे धरने पर बैठे हैं और हे राम, हे राम बोल रहे हैं.'
एजेंडा आज तक में सलमान खुर्शीद ने कहा, 'देश में एक चुनाव नहीं होता, हम
चुनाव हारे हैं और जीते भी हैं. आने वाला वक्त बताएगा कि कौन किधर जाएगा.'