scorecardresearch
 

लौट आया हिंदी जगत का महामंच 'एजेंडा आज तक', दिग्गज तय करेंगे 2015 की रणनीति

हिंदी जगत का महामंच- एजेंडा आज तक नई दिल्ली में शुरू हो गया है. एजेंडा आज तक की थीम है, 'कितना बदल गया हिंदुस्तान'. कार्यक्रम की शुरुआत 'वंदे मातरम' के साथ हुई जिसे सुर दिया मशहूर गायक सुखविंदर ने. इस कॉन्क्लेव में देश में छाए हुए तमाम बड़े मुद्दों पर दमदार अंदाज में बहस होगी. इस वक्त अमित शाह मंच पर हैं.

Advertisement
X
धूम मचाने को तैयार 'एजेंडा आज तक'
धूम मचाने को तैयार 'एजेंडा आज तक'

हिंदी जगत का महामंच- एजेंडा आज तक नई दिल्ली में शुरू हो गया है. एजेंडा आज तक की थीम है, 'कितना बदल गया हिंदुस्तान'. कार्यक्रम की शुरुआत 'वंदे मातरम' के साथ हुई जिसे सुर दिया मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने. इस कॉन्क्लेव में देश में छाए हुए तमाम बड़े मुद्दों पर दमदार अंदाज में बहस होगी. इस वक्त बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंच पर हैं. अमित शाह केंद्र में अपनी सरकार की उपलब्ध‍ियां गिना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया धर्मांतरण को इश्यू बना रहा है. राहुल कंवल के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना से गठबंधन नहीं तोड़ा है.

Advertisement

हिंदी जगत के इस महामंच पर होंगे सत्ता का खेल बदलने वाले राजनीति के चाणक्य अमित शाह के अलावा बेमिसाल रणनीतिकार अरुण जेटली, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर. जबकि रेलवे का अर्थशास्त्र और राजनीतिशास्त्र समझाएंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु.

नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चेबंदी करने वाले लालू प्रसाद यादव और शरद यादव के साथ सीताराम येचुरी बताएंगे आगे की रणनीति. मोदी के खिलाफ बीजेपी से नाता तोड़ने वाले नीतीश कुमार बताएंगे कि कैसे होगी आगे की लड़ाई. साथ ही दिल्ली के दिल में क्या है, इस पर बहस करेंगे बीजेपी और कांग्रेस के नेता.

विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धूम पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बीच होगी गरमागरम चर्चा. कौन रोकेगा मोदी का विजय रथ, इस पर आमने-सामने होंगे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, केंद्र सरकार में राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जेडीयू नेता केसी त्यागी.

Advertisement

केंद्र से कैसा हो राज्य का रिश्ता इस पर बहस करेंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर. 'मेरा देश मेरा धर्म' पर गरमागरम बहस होगी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता प्रभात झा के बीच साथ होंगे राजनीतिक विचारक सुधींद्र कुलकर्णी.

'क्या सफाई से बदलेगी सूरत' पर चर्चा करेंगे योग गुरु स्वामी रामदेव, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, वरिष्ठ कांग्रेसी जयराम रमेश और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी.

हिंदी के महामंच पर क्रिकेट के सुपरस्टार्स वसीम अकरम, शोएब अख्तर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर वर्ल्ड कप में भारत के दोबारा जीतने की उम्मीदों पर बात करेंगे.

यही नहीं संगीत के जाने-माने फनकार सुखविंदर सिंह और विशाल-शेखर भी अपने सुरीले हुनर से एजेंडा आज तक में संगीत की मिठास घोलेंगे.

एजेंडा आज तक में बॉलीवुड के सितारे भी धमाल मचाएंगे. बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन के अलावा श्रद्धा कपूर, डैशिंग अर्जुन कपूर, दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी हिंदी के महामंच की शान बढ़ाएंगी.

एजेंडा आज तक में बहस से गरम होते माहौल में हंसी की फुलझड़ियां छोड़ने के लिए मौजूद होंगे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, जो अपने खास अंदाज से सेशन के मूड को ठहाकों में बदलेंगे.

Advertisement
Advertisement