scorecardresearch
 

'एजेंडा आज तक' में भावुक हुए अमिताभ, बताईं अपनी जिंदगी की ये 35 दिलचस्प बातें...

'एजेंडा आज तक' के आखिरी सेशन में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं और अनुभवों को साझा किया. अमिताभ बच्चन के बोल, खुद उन्हीं के शब्दों में...

Advertisement
X
'एजेंडा आज तक' में अमिताभ बच्चन
'एजेंडा आज तक' में अमिताभ बच्चन

'एजेंडा आज तक' के आखिरी सेशन में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं और अनुभवों को साझा किया. बातचीत के क्रम में वे भावुक नजर आए. अमिताभ बच्चन के बोल, खुद उन्हीं के शब्दों में...

Advertisement

1. मैं कुछ नया नहीं करता. लेखक और डायरेक्टर मेरे लिए लेकर आते हैं. मैं भाग्यशाली हूं.

2. शमिताभ 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. बाल्की की फिल्म है. धानुष हैं. अक्षरा हैं, कमल हासन की छोटी बेटी.

3. पीकू की शूटिंग कलकत्ते में कर रहा हूं. पहली नौकरी वहीं की. ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली से नौकरी खोजने कलकत्ता गया. सात साल रहा. अब बहुत बदल गया है. उन गलियों में जाते हैं, तो पुरानी यादें याद आती हैं .

4. मैं वहां ब्रिटिश एजेंसी में था. उसके बाद एक इश्तेहार निकला, फिल्मफेयर और माधुरी मैगजीन का. माधुरी दीक्षित नहीं. वे हीरो तलाश रहे थे. मुकाबला होना था. लोग अप्लाई करते थे. फिर स्क्रीन टेस्ट होता था. एक्टिंग का नमूना दिखाते थे. चुने गए तो पांच हजार रुपये मिलते थे. और तकरीबन छह बहुत प्रख्यात डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिलेगा. मैंने अप्लाई किया. शुरुआती स्क्रीनिंग में ही फेल हो गया.

Advertisement

5. मुझे रिजेक्शन का ऐसा कोई मलाल नहीं हुआ. फिर एक बार वहां मन लग गया तो नौकरी छोड़कर मुंबई आ गया.

6. मधुशाला में मेरी पसंदीदा पंक्तियाः ये किताब 1933 में लिखी गई थी. 1935 में पहली दफा उसका प्रकाशन हुआ. पहली बार बीएचयू में कवि सम्मेलन में सुनाई. तकरीबन 135 इसकी पंक्तियां हैं. जब शुरू किया, तो लोगों ने उन्हें रुकने नहीं दिया. उन्हें पूरी याद थी. मुझे ताज्जुब है कि आज भी लोग इसे सुनना चाहते हैं. बाबू जी गाकर सुनाते थे. मैं तो इस लायक नहीं हूं.

7. अलग अलग पथ बतलाते सब, पर मैं ये बतलाता हूं. कि राह पकड़ तू एक चलाचल, पहुंच जाएगा मधुशाला...बैर बढ़ाते मंदिर मस्जिद, मेल कराती मधुशाला

8. बाबू जी ने कभी मदिरा पान नहीं किया. बहुत आश्चर्य होता था. शराब पीते नहीं तो मधुशाला कैसे लिख दी. काफी विरोध भी हुआ उस जमाने में. कहा गया, नयी पीढ़ी को गुमराह किया जा रहा है. बात होते होते गांधी जी तक पहुंची. बुलाया. गया पढ़ो क्या लिखा है. गांधी जी ने सुना. फिर कहा, इसमें तो खराबी नहीं है. तो बच गए बाबू जी.

9. पीते नहीं, तो कैसे लिखते हैं. बाबू जी ने लिखा है. कायस्थों के कुल में पैदा हुए हैं. जो कि पीने के लिए मशहूर हैं. पृथ्वीराज चौहान जब अंधे किए गए और शहाबुद्दीन गौरी के दरबार में उनको लाया गया और कहा गया शब्दभेदी बाण चलाएं चंदबरदाई ने एक छंद पढ़ा था. अलग अलग जाति को अगर प्रधान बनाया जाए तो व्यवहार कैसा होगा. तो बाबू जी ने लिखा कि क्षत्रिय को प्रधान बनाएंगे तो खाएगा और तलवार दिखाएगा. बनिया बनेगा तो घर भरेगा, राज किसी और दे देगा, कायस्थ प्रधान बनेगा तो दिन भर पीता रहेगा.

Advertisement

10. इसे सुन बाबू जी ने लिखा था कि मैं कायस्थ कुलोदभव, मेरे पुरखों ने इतना ढाला कि, मेरे तन के लोहू में है 75 प्रतिशत हाला.

11. मेरे शव पर वो रोए, हो जिसके आंसू में हाला, आह भरे वो जो हो सुरभित, मदिरा पीकर मधुशाला.

12. मधुशाला बहुत प्रचलित रही. बाबू जी का काम बहुत विस्तार में था. पढ़ाते थे इंग्लिश लिटरेचर. पीएचडी कैंब्रिज से किया था. प्रख्यात आयरिश कवि यीट्स पर डॉक्टरेट की. चार साल का काम दो साल में किया

13. दुख है कि बाबू जी के साथ कम वक्त मिला. उनके मन को बातों को समझने के लिए और वक्त मिलता. अब याद आता है, जब पढ़ता हूं.

14. आजकल देखते हैं कि सब भागदौड़ की जिंदगी है. बाबू जी ने लिखा है कि जीवन की आपाधापी में, कब वक्त मिला, कुछ देर कहीं बैठकर ये सोच सकें, जो किया, कहा, माना, क्या ठीक किया...

15. हमारे जमाने में. 1958 की बात कर रहा हूं. घर में ऐसा माहौल था कि लड़के की स्कूलिंग हो गई. तब ग्रेजुएट होना बड़ी चीज थी. आजकल के नौजवान पांच छह साल की उम्र में बता देते हैं कि क्या करना है. और यहां तो बड़े क्रिकेटर बैठे हैं. सीनियर कैंब्रिज किया, फिर डीयू से ग्रेजुएशन किया. फिर नौकरी खोजी तो कहीं मिले नहीं. फ्रस्ट्रेशन रहती थी. तो सब साथी दिल्ली के कॉफी हाउस में बैठकर कोसते थे. हम कहते थे कि गलती हमारी नहीं है. गलती हमारे माता पिता की है. पैदा क्यों किया. मुझे लगा कि ये बहुत सही बात बोल रहा है. जिंदगी में पहली बार ऊंचे स्वर में बाबूजी से बात की. मैंने कहा, वजह पता चल गई. आपने मुझे पैदा क्यों किया था. बाबूजी शांत रहे. कुछ बोले नहीं. हम उस वक्त विलिंगडन क्रिसेंट में रहते थे. बाबू जी सुबह 4 बजे घूमने जाते थे. तब बियाबान होता था वहां. बाबू जी सुबह जाने लगे. मुझे उठाते थे पढ़ने के लिए. वो कागज छोड़ गए बिस्तर पर. उस पर एक छोटी कविता थी. रात के सवाल में उत्तर लिखा.
जिंदगी और जमाने की कशमकश से घबराकर मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि मुझे पैदा क्यों किया था.
मेरे पास इसके सिवा कोई जवाब नहीं कि मेरे बाप ने भी मुझसे पूछे बिना मुझे पैदा किया था...
तुम ही नई लीक रखना. अपने बेटों से पूछ उन्हें पैदा करना.

Advertisement

16. बाबू जी के साथ मेरे रिश्ते में थोड़ा ठहराव और भय था. निरंतर कमरे में बैठ वह लिखते थे. अनुशासन के पाबंद थे. ज्यादा बात नहीं होती थी. कुछ बड़ा हुआ तो बात थोड़ी हुई. उनके बहुत से गुण थे. मैं शेरवुड कॉलेज में था, नैनीताल में. वहां एक साल ड्रामा किया तो बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. दूसरे साल भी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद थी. मगर परफॉर्मेंस के दो दिन पहले मुझे खसरा हो गया. माता-पिता वहां अस्पताल में मेरे साथ थे. वे तीन चार घंटे मुझसे बात करते रहे. तब बाबू जी ने गुण की बात बताई. कि मन का हो तो अच्छा, न हो तो ज्यादा अच्छा. मुझे समझ नहीं आया. पूछा, तो वह बोले कि मन का नहीं हो रहा, तो ऊपर वाले के मन का हो रहा है, और वह तुम्हारे लिए कभी बुरा नहीं चाहेगा.

17. बहुत सारी बातें हैं पूरी रात निकल जाएगी बाबू जी की बातों में

18. जब शादी की थी तो सोचा था कि बेटा होगा तो वह मेरा दोस्त होगा. अभिषेक को मैंने हमेशा अपना दोस्त माना है. किताब में पढ़ा है. पाकिस्तान के ऊपर थी. वहां कहावत है. बेटा जब बाप के जूते पहन लेता है. तब वह बेटा नहीं मित्र होता है. अब अभिषेक मेरी पैंट कोट सब पहन लेते हैं. जूते भी पहन लेते हैं. मैं उनकी चीजें चुराता हूं. मित्र का भाव रहता है. बाबू जी के साथ अलग था.

Advertisement

19. बाबू जी सरकार में नौकरी करते थे. घर चलाने के लिए कई बार साधन पूरे नहीं हो पाते थे. कई बार वह रात बिरात कवि सम्मेलन में जाते. रात के तीन बजे लौटते. सुबह दफ्तर जाते. मैं ही दरवाजा खोलता. मैं कहता, क्या करते हैं आप, इतनी देर. वह कहते, बेटा पैसा, बड़ी मेहनत से मिलता है. फिर मैं इंडस्ट्री में आ गया. तीन शिफ्टें करता. सुबह छह बजे लौटता. बाबू जी दरवाजा खोलते. बोलते, ये कोई वक्त है आने का. मैं कहता, बाबू जी, पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है.

20. मैं लिख नहीं पाता हूं. कभी इस तरह की बदतमीजी सोची भी नहीं. हां, समय पर हर जगह पहुंचता हूं और स्क्रिप्ट मेहनत से पढ़ता हूं. बेटी श्वेता लिख रही हैं अखबार में कॉलम. पढ़ता हूं तो अच्छा लगता है.

21. शाहरुख खान मेरे परिवार के लिए कहते हैं कि सब बच्चन फैमिली में टिप टॉप रहते हैं. मगर वह खुद भी तो टिप टॉप रहते हैं.

22. वसीम अकरम बोले, इंडिया से ज्यादा फैन आपके पाकिस्तान में, हमने तीन महीने के इंतजार के बाद आपकी फिल्म कालिया देखी. उनके लिए कोई संदेश देंगे.

23. बच्चन बोले, मेरा पारिवारिक रिश्ता है. मेरी माता सिख परिवार से हैं. उनकी पैदाइश फैसलाबाद (पाकिस्तान) में है. पढ़ाई लाहौर की है. नाना वहीं रहते थे. जब दो साल का था. तो वहां ले गई थीं. ज्यादा याद नहीं. पर पता है कि वहां बहुत प्यार मिलता है. उन सबको बहुत बहुत शुक्रिया.

Advertisement

24. जब मैं कुली की शूटिंग में घायल हुआ था. उस वक्त जितनी दुआएं भारत से मिलीं, उतनी ही पाकिस्तान से मिलीं. याद है एक खास वाकया. एक छोटा बच्चा, पाक के छोटे गांव में रहता था. वह हर रोज 15 किमी दौड़कर शहर आता था अखबार की खबर देखने के लिए कि मेरी तबीयत कैसी है. फिर वापस जाता था. ये मेरे ऊपर एक कर्ज है. चाहता हूं ये बना रहे. उन्हीं दुआओँ के सहारे आपके सामने बैठा हूं. पाकिस्तान में मेरे चाहने वालों को बहुत बहुत शुक्रिया. क्या कहें .

25. बाबुल सुप्रियो का सवाल. आपके जैसी आवाज का बेस हासिल करने के लिए कोई सिंगर क्या कर सकता है. प्लीज, अपना सीक्रेट शेयर कर दें.

26. बच्चन का सवाल. मान्यवर, इसका उत्तर मां बाबू जी से पूछना होगा. मेरी पैदाइश उनकी है. जो जन्म से मिला. उसे ही प्रस्तुत कर रहा हूं. कोई खास कार्यक्रम नहीं किया.

27. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है. जिंदगी तेरी जुल्फों के नरम छांव में गुजरती तो शादाब हो भी सकती थी.

28. नीला आसमां सो गया. इस गाने की कहानी. इस गाने की धुन मुझे शम्मी कपूर साहब से मिली. हमारे उनसे पारिवारिक रिश्ते हैं अब. शम्मी ने हमेशा बहुत प्यार दिया. एक फिल्म हम कर रहे थे. जमीर के नाम से. शूटिंग के दौरान शाम को मौका मिलता तो शाम को बैठते. एक धुन गुनगुनाते. ये एक हिमाचली धुन है. वह गाते थे. जब सिलसिला बन रही थी. तो म्यूजिक सिटिंग के दौरान बात हो रही थी यश जी के साथ. हरि शिव धुन सोच रहे थे. मैंने उन्हें बताया. गाकर सुनाई. उन्हें पसंद आई. फिर शम्मी जी के पास गया. बताया. इजाजत मांगी. उन्होंने हामी भर दी.

Advertisement

29. क्या छोड़ कर जाऊंगा. कुछ समझ नहीं आता. ये नहीं चाहता कि अभिषेक मेरे डायलॉग बोले, गाने गाए. बस इतना मान ले कि मैं अच्छा इंसान था. अच्छा मित्र था, इतना काफी है.

30. मेरे नजर में मेरे परिवार की बेस्ट फिल्म- ये सवाल पूछा गया है. मगर रात में मुझे घर मुंबई लौटना है. और भूखा जा रहा हूं. गुस्ताखी हो जाएगी. अगर कुछ बोला तो. बहरहाल

31. जया की जितनी फिल्में रहीं, अच्छी रहीं. उनका चुनने का माहौल सुंदर रहता था. उनको तसल्ली नहीं होती कहानी में, तो वह करती नहीं हैं. मिली. अभिमान, पिया का घर, गुड्डी, सब अच्छी हैं.
ऐश्वर्या ने अभी गुजारिश रितिक के साथ की थी. उनका अभिनय अच्छा लगा.
अभिषेक फिल्म गुरु, मणिरत्नम की फिल्म में अच्छे लगे.

32. मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था. जब मैंने शक्ति में दिलीप कुमार साहब के साथ काम किया. बचपन से उनको महानायक के रूप में माना है. जब फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास लिखा जाएगा, तो हमेशा होगा बिफोर दिलीप कुमार और आफ्टर दिलीप कुमार.

33. अदभुत था दिलीप साहब के साथ काम करना. मैं नहीं चाहूंगा कि कभी शक्ति का रीमेक बने.

34. राजनीति मेरे लिए एक भावुक अवसर था. उसमें प्रवेश के बाद पता चला कि भावकुता और राजनीति अलग अलग हैं. वहां से इसीलिए हार मान ली. अब वापस नहीं जाऊंगा.

35. एक मुश्किल वक्त था. कुर्की लग गई थी. दिवालिया हो गया था. 100 के लगभग केस थे. कई लोग जो एक जमाने में काम करना चाहते थे. वे आकर गालीगलौज करते थे. धमकियां देते थे. इन सब दुविधाओं से निकलने के लिए सोचता था, क्या करें. इतनी परेशानियां हैं. रात भर सो नहीं पाता था. फिर लगा कि एक्टिंग करने आया था. एक्टिंग ही करनी चाहिए. अगले दिन उठा और यश चोपड़ा के पास गया और कहा, मेरे पास काम नहीं है. और न ही पैसे हैं. उन्होंने मुहब्बतें में नारायण शंकर का रोल दिया. फिर काम नए सिरे से शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement