'एजेंडा आज तक' के सेशन 'हिंदी हैं हम' में इस भाषा की मौजूदा हालत और इसके विकास से जुड़ी चुनौतियों पर गंभीर चर्चा हुई. किसी ने इसकी जटिलता पर, तो किसी ने इससे जुड़े 'अर्थशास्त्र' की ओर सबका ध्यान खींचा.
जब हिंदी के मुद्दे पर चर्चा होती है, तो यह तय माना जाता है कि इस भाषा को लेकर कई तरह की शंकाएं है. कवि कुमार विश्वास ने कहा कि शंका तो है, क्योंकि इसके रखवाले ही इससे दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं. कहा जाता है कि हिंदी अब बाजार की भाषा नहीं. जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी की मां, हिंदी के बेटे पैदा करे.
अभिनेता और टीवी प्रेजेंटर अन्नू कपूर ने कहा कि दासता का चिंतन है ये. मुगलों के आने से पहले प्राकृत बोली जाती थी, संस्कृत बोली जाती थी. फिर फारसी फैली और अंग्रेजों के समय अंग्रेजी. विजेता कौम अपने निशान छोड़ती है. हिंदी में बुद्धिमानी की बात की जाए, तो कोई कान नहीं धरेगा, लेकिन अंग्रेजी में मूर्खता से भरी बातों को भी सुना जाएगा.
पत्रकार और एफएम रेडिया पर कहानी सुनाकर ख्यात हुए नीलेश मिसरा ने कहा कि टीवी पर हिंदी का मजाक उडाया जाता है. दोष रचनाकारों का भी है. वे खुद तो अच्छा काम करते नहीं हैं, पाठकों और दर्शकों को दोष देते हैं. जब भी हिंदी में अच्छा काम किया गया, लोगों ने हाथोंहाथ लिया.
कुमार विश्वास से पूछा गया कि मोदी जी देश ही नहीं, विदेशों में भी हिंदी बोल रहे हैं. विश्वास ने कहा कि मुझे खुशी है कि वे शुरू से हिंदी बोल रहे हैं, लेकिन हिंदी बोलने वाले अफसरों की अभी कमी है. हमें सरकार की ओर से कवि सम्मेलनों में बुलाया जाता है और शर्त रखी जाती है कि किसी पार्टी का नाम न लें, किसी घोटाले का जिक्र न करें.
नीलेश मिसरा ने कहा कि मैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों में रोज काम करता हूं, लेकिन हिंदी में मुझे हीनता का अनुभव कराया जाता है. इस पर विश्वास ने कहा कि अच्छे कपड़े पहनकर हिंदी पर काम करने वाला ऊंचे पैसे मांगे, तो उस पर सवाल खड़ा किया जाता है. यहां तो जब तक कोई हिंदी का कवि फटीचर होकर मर नहीं जाता, तब तक माना नहीं जाएगा कि ये तो नागार्जुन, निराला की तरह थे, जो अच्छी कविता लिखते थे, मर गए.
क्या हिंदी वो भाषा है, जो पूरे देश को जोड़ सके? इस सवाल का जवाब देते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि हमारे देश में विविधता है. हिंदुस्तान के लोग आक्रामक नहीं रहे, वर्ना मेडिसन स्क्वायर गार्डन में माइकल जैक्सन के शो के अलावा हम भीमसेन जोशी का गायन भी सुन रहे होते. लेकिन अब समय है कि हम एक होकर हिंदी के बारे में आक्रामक रुख अपना लें.
मिसरा ने कहा कि हिंदी की किताबें सरल नहीं हैं. मैं यह नहीं मानता कि हिंदी को जीतने के लिए अंग्रेजी का हारना जरूरी है. अभी हमने पत्रकारिता का प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार 'हमारे गांव कनेक्शन' नाम के हिंदी शो ने कई अंग्रेजी अखबारों को हराकर जीता. लेकिन इसकी वजह हिंदी में श्रेष्ठ काम था.
कुमार विश्वास ने कहा कि हिंदी पर काम करने वाले लोगों को लोभ से बाहर आना होगा. कई लोग अब भी हवाई जहाज के टिकट और लिफाफे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. आठवीं के बाद ही हिंदी को ऑप्शनल बना दिया जाता है? दरअसल, हमें बाजार को समझना पडेगा. ये एक प्रोडक्ट की तरह है. जितना मजबूत होगा उतना चलेगा.
अन्नू कपूर ने कहा कि दिल्ली में कोई बिहारी आता है, तो वह गलत हिंदी के डर से अंग्रेजी बोलने लगता है. लेकिन इसमें कोई डर नहीं होना चाहिए.