हिंदी जगत का महामंच- एजेंडा आज तक नई दिल्ली में शुरू हो गया है. एजेंडा आज तक का थीम है, 'कितना बदल गया हिंदुस्तान'. कार्यक्रम की शुरुआत 'वंदे मातरम' के साथ हुई जिसे सुर दिया मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने. इस कॉन्क्लेव में देश में छाए हुए तमाम बड़े मुद्दों पर दमदार अंदाज में बहस होगी.