बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार विशाल-शेखर जब एजेंडा आज तक के मंच पर आए तो सारा माहौल सुरीला हो गया . हिट मशीन के नाम जाने जाने वाले इन युवा संगीतकारों ने सवालों के जवाब, तो दिये ही साथ ही मंच से दर्शकों को थिरकने के लिये मजबूर भी कर दिया.