'एजेंडा आज तक' में एक बार फिर देश की मौजूदा समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. 'मेरा देश, मेरा धर्म' सेशन में कई अहम सवाल उठाए गए. सियासतदानों ने इनके जवाब बेहद चतुराई के साथ दिए. चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्वजय सिंह और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बीच नोक-झोंक भी हुई.