scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2015

Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन

Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 1/16
हिंदी जगत का महामंच एजेंडा के दूसरे दिन के पहले सत्र में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से कांग्रेस की कई नीतियों पर खुलकर बातचीत हुई. सिब्बल से इस बातचीत के दौरान 2जी घोटाले और नेशनल हेराल्ड का मामला उठा. उनसे यंग इंडिया कंपनी के एजेएल पर नियंत्रण के बारे में पूछा गया. इस दौरान सिब्बल से पूछा गया कि शेयर होल्डरों को नोटिस क्यों नहीं भेजा गया तो सिब्बल ने सफाई में कहा कि सबको नोटिस दिया गया था. जो लोग दावा कर रहे हैं कि उन्हें सूचना नहीं दी गई, वे असल में शेयरहोल्डर ही नहीं हैं. जब सिब्बल को बताया गया कि जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी कहा है कि उन्हें भी पता नहीं चला तो उन्होंने कहा कि जस्टिस काटजू ने शेयर होल्डर बनने के लिए आवेदन ही नहीं किया है. सिब्बल ने मोदी पर कविता भी लिखी है. जब उनसे यह कविता सुनाने को कहा गया तो वह अंग्रेजी की कविता सुनाने लगे. उनसे हिंदी की कविता सुनाने का आग्रह करने पर बोले- मन की बात तो करते ही हैं मोदी, कभी ढंग की बात भी कर लें.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 2/16
एजेंडा आज तक के दूसरे दिन दूसरे सत्र में जम्मू-कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से कई मुद्दों पर बात हुई. भारतीय सेना के काम की तारीफ करते हुए महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना ने बहुत मदद की है. जो काम कई वर्षों में होता था, उसे सेना ने कुछ ही समय में कर दिखाया है. बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त एक पुल को सेना के जवानों ने महज 6 महीने में बना दिया था. अब समय बदल चुका है.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 3/16
मुफ्ती ने कहा कि आज तक तो पाकिस्तान से जंग ही होती रही है. लेकिन बात भी होनी चाहिए और यदि अभी शांति है तो हमें उस शांति का फायदा उठाना चाहिए. इतने चुनाव हुए और लोगों ने उनमें हिस्सा लिया. यह अच्छा संकेत है. जब वाजपेयी कश्मीर आए तो उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान से बात करेंगे. इसलिए ताली दो हाथ से ही बजती है.
Advertisement
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 4/16
पाकिस्तान से आकर हिंदुस्तान की नागरिकता लेने वाले मशहूर सिंगर अदनान सामी ने एजेंडा आज तक के राजनीतिक विवादों के माहौल में मीठे सुर घोल दिए.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 5/16
अदनान सामी से जब उनसे हिंदुस्तान की नागरिकता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया- प्यार. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही मेरी कर्मभूमि है, मेरा घर है. जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदुस्तान में असहिष्णुता है, तो बोले- ऐसा होता तो मैं यहां की नागरिकता लेता क्या?
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 6/16
एजेंडा आज तक के दूसरे दिन बात शायरी और स्माइली पर हुई. इस विषय को रखने के पीछे की मंशा यह जानना है कि क्या मोबाइल के दौर में अभिव्यक्ति का अंदाज बदला है, क्या प्यार मोहब्बत की बातों में नज्मों की जगह स्माइली ने ले ली है. शायरी और स्माइली के ऊपर रखे गए इस सत्र में स्माइली को लेकर कई दिलचस्प बातें हुईं. जहां अन्नु कपूर ने कहा कि व्हाट्स एप से नौजवान बिना खर्चे के अपनी बात एक स्माइली या मैसेज के जरिए बयां कर दि‍या करते हैं. वहीं इसी बात पर चुटकी लेते हुए मुन्नवर राणा बोले, 'महोब्बत बनियों के लिए नहीं'.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 7/16
कुमार विश्वास ने स्माइली की सीमाएं भी बता दी. कहा- जब किसी के घर में मौत हो जाए तो स्माइली वहां काम नहीं आती. बात अब बदलते हुए अंदाज-ए-बयां पर आ टिकी. कहने का वह तरीका जिसमें 144 कैरेक्टर में हर बात कह देने की चुनौती है.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 8/16
अमीश त्रिपाठी ने स्माइली की ताकत का अहसास कराते हुए कहा कि वह आज के दौर की अभिव्यक्ति है. उसे खारिज भी नहीं किया जा सकता.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 9/16
'एजेंडा आज तक' के सेशन 'यमला, पगला, दीवाना', सनी देओल के साथ रहा. सनी देओल ने अपनी फिल्‍मों के डायलॉग बोले और अपना सिगनेचर स्‍टेप कर लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया.
Advertisement
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 10/16
सनी देओल ने अपने पापा धर्मेंद्र की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'मेरे पापा बेस्‍ट एक्‍टर हैं. पापा से बड़ा कोई हीरो नहीं है.'
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 11/16
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आशुतोष राणा एजेंडा आजतक के महामंच पर पहुंचे, लेकिन उनके आते ही माहौल गंभीर हो गया क्योंकि मुद्दा ही ऐसा था. मुद्दा था- 'कितने सहनशील हैं हम'. आशुतोष ने असहिष्णुता से जुड़े सवालों पर खुलकर जवाब दिए और इस शब्द की परिभाषा भी बताई.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 12/16
 आशुतोष राणा आमिर खान की पत्नी के देश छोड़ने वाली बात पर कहा कि हम सब के साथ बहुत बार ऐसी पर‍िस्थ‍ितियां आती हैं, जब हम घर कहते हैं कि हम घर छोड़ देंगे, पर क्या हम घर छोड़ देते हैं? ऐसा नहीं होता है. आमिर के बयान के बाद जो प्रतिक्रिया हुई वह असहनशीलता का उदाहरण है.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 13/16
एजेंडा आज तक के दूसरे दिन के पांचवें सत्र का विषय 'टेरर का टेंशन' था. इस सत्र में मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद, बंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन. एस. मेघारिख और दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सिंह बस्सी मेहमान थे. आजतक के एंकर गौरव सावंत ने इन मेहमानों से बेबाक बातचीत की.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 14/16
असहिष्णुता के बाद एजेंडा आज तक के मंच पर राजनीति पर चर्चा हुई. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नेशनल हेराल्ड केस समेत तमाम बड़े मुद्दों पर मोदी सरकार का पक्ष रखा. वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को लगता है‍ कि सत्ता चलाना केवल उनका ही मौलिक अध‍िकार है.
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 15/16
वित्त मंत्री अरुण जेटली के बाद एजेंडा आजतक के मंच पर भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित आए. इस सत्र का मुद्दा 'पाकिस्तान के दिल में क्या है?' था. इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने उनसे आतंक और आतंकवादियों के मुद्दे पर खुलकर बात की.
Advertisement
Agenda15: तस्वीरों में देखें एजेंडा आजतक 2015 का दूसरा दिन
  • 16/16
एजेंडा आज तक के आखि‍री सेशन का आगाज बाजीराव-मस्‍तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका ने जोरदार अंदाज में किया. रणवीर ने मंच पर अपनी आने फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' के गाने 'मलहारी' पर जमकर डांस किया.
Advertisement
Advertisement