एजेंडा आज तक के पांचवें सत्र का मुद्दा रहा- भारत-पाक: कितने दूर कितने पास. इस सत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और और
कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद.
राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से जब पूछा गया कि क्या श्रीलंका में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होनी चाहिए, तो बोले- मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. क्रिकेट बोर्ड फैसला लेगा.
इस चर्चा के दौरान जितेंद्र सिंह से जब पूछा गया कि सुषमा स्वराज के इस्लामाबाद जाने से देश को क्या मिला? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूर्व
तैयारी है.
जितेंद्र सिंह द्वारा सुषमा स्वराज के इस्लामाबाद जाने को पूर्व की तैयारी कहने पर जतिन प्रसाद ने कहा कि दोनों पीएम मिल लिए. फोटो खिंचवा ली.
क्या यही पूर्व तैयारी है. इस पर जितेंद्र सिंह ने कहा नवाज और पीएम मोदी की मुलाकात कॉरीडोर में हुई थी.
सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुद्दे पर जतिन प्रसाद सीमापार गोलाबारी पर बीते 18 महीनों के आंकड़े गिनाने लगे. उन्होंने दावा किया कि इस
दौरान 900 सीजफायर उल्लंघन हुए, इतने पहले कभी नहीं हुए.
सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुद्दा उठा तो जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीमा पर अब जैसी कार्रवाई हो रही है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ.