scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2015

‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी

‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 1/10
हिंदी जगत का महामंच एजेंडा आज तक जारी है. पाकिस्तान से आकर हिंदुस्तान की नागरिकता लेने वाले मशहूर सिंगर अदनान सामी ने एजेंडा आज तक के राजनीतिक विवादों के माहौल में मीठे सुर घोल दिए.
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 2/10
अदनान सामी से जब उनसे हिंदुस्तान की नागरिकता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया- प्यार. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही मेरी कर्मभूमि है, मेरा घर है. जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदुस्तान में असहिष्णुता है, तो बोले- ऐसा होता तो मैं यहां की नागरिकता लेता क्या?
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 3/10
अदनान ने एजेंडा आज तक में बातचीत के दौरान ही कई गानों के मुखड़े सुनाए और बिना म्यूजिक के ही माहौल को सुरीला बना दिया. जब उनसे पूछा गया कि वह अच्छे कुक भी हैं, तो बोले- यही एकमात्र चीज है जिस पर मैं इतना मगरूर हूं. मैं पहले यह देखूंगा कि जिसके लिए खाना बनाने जा रहा हूं, उसे उसकी तमीज भी है या नहीं.
Advertisement
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 4/10
जब अदनान से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना चाहिए तो उन्होंने बेबाकी से कहा- क्यों नहीं. हालांकि उन्होंने माना कि इससे कुछ होगा नहीं, फिर बोले- 'खेल तो होना चाहिए. जो होगा वह अपने वक्त पर होगा.'
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 5/10
अदनान ने इस मौके पर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिटनेस पर बात की. इस मौके पर उनकी पत्नी रोया फरयाबी भी मौजूद थीं.
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 6/10
अदनान ने इस मौके पर अपने प्यार और जज्बातों के बारे में कई बातें शेयर कीं जिसके चलते उन्होनें बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी पत्नी रोया फरयाबी को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया.
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 7/10
अपनी फिटनेस के बारे में अदनान ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बिना सर्जरी के अदनान ने 160 किलो वजन घटाया.
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 8/10
अदनान ने उन दिनों की तकलीफ का जिक्र करते हुए बताया कि लोग भले ही मुझे क्यूट कहते थे लेकिन यह मुझे ही पता था कि मैं किन तकलीफों से गुजर रहा हूं. मैं सही से सो नहीं पाता था. एक समय तो ऐसा आया जब मैंने काफी समय कुर्सी पर सोकर नींद पूरी की
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 9/10
अदनान ने इस मौके पर अपने सभी हिट गानों को गुनगुनाया. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के हिट कव्वाली सॉन्ग भर दो झोली गाकर अदनान ने सभी का दिल जीत लिया.
Advertisement
‎Agenda15‬: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी रहना चाहिए': अदनान सामी
  • 10/10
अदनान ने गुलाम अली के कंसर्ट रद्द किए जाने पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि संगीत का कोई मजहब, रंग और मुल्क नहीं होता. इसलिए मेरे लिए मायने नहीं रखता कि ए‍क सिंगर का मजहब क्या है, वह कौन से देश से है, मुझे सिर्फ उसकी आवाज अच्छी लगती है और उसकी आवाज से ही मतलब है. इसलिए यह मायने नहीं रखता कि गुलाम अली सा‍हब कहां से हैं सिर्फ यह मायने रखता है कि उन्हें सुनने वाले किसी भी जहां के हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement