एजेंडा आज तक के 12वें सेशन का मुद्दा रहा- 'कितना बदल गया हिन्दुस्तान'. इस विषय पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद और उद्यमी जफर सरेशवाला ने अपनी राय रखी है.
सरेशवाला ने कहा, 'दूसरे लोग मिलते हैं तो तकलीफ नहीं होती फिर मुसलमानों के प्रधानमंत्री से मिलने से कुछ लोगों को प्रॉब्लम क्यों होती है.'
ओवैसी द्वारा सरेशवाला को प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त कहने पर उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव और सोनिया गांधी मिलते हैं तो किसी को तकलीफ नहीं होती.
कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
ओवैसी ने कहा, सरकार की लोकप्रियता गिरी है. अल्पसंख्यकों को सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ ठीक से जोड़ा नहीं गया.
ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ फिल्म और ब्रांड की बात करते हैं. 18 महीने में जमीन पर कुछ नहीं हुआ.