स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि विदेशों से भारत में पढ़ाने के लिए 400 शिक्षक आएंगे. केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हैं.
स्मृति ईरानी ने कहा कि शिक्षा के ढांचे को परिपक्व बनाने की जरूरत है. सरकार शिक्षा में परिवर्तन की ओर बढ़ रही है.
स्मृति ईरानी ने कहा, 'सरकरी स्कूलों में हमने शाला दर्पण नाम की योजना शुरू की है. इसके तहत अभिभावकों को बच्चे की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
स्मृति ईरानी ने कहा कि कॉलेजों की कटऑफ देखकर बतौर मां मेरा दिल बैठ जाता है.
एजेंडा आज तक के 13वें सेशन में शिक्षा के एजेंडे पर बात हुई. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कुछ खामियां भी स्वीकार की.