एजेंडा आज तक के दूसरे दिन के पांचवें सत्र का विषय 'टेरर का टेंशन' था. इस सत्र में मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद, बंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन. एस. मेघारिख और दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सिंह बस्सी मेहमान थे.
बस्सी ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि जिसके पास पैसा हो वो आतंक की तरफ नहीं बढ़ेगा. आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर हमारी नजर बनी रहती हैं.
मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने कहा कि हमारे राज्य से चार नौजवान आईएसआईएस में शामिल होने के लिए गए थे. लोगों के ब्रेनवॉश के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बस्सी ने कहा, 'जो पकड़े गए हैं, उन पर भी हमारी नजर थी. जब सिर से पानी उपर निकल गया, तो इनको गिरफ्तार कर लिया गया'.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सिंह बस्सी ने कहा कि भारत के लिए आतंक कोई नई बात नहीं है.
दक्षिण भारत में आईएसआईएस के खतरे पर बंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन. एस. मेघारिख ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ ही स्थानीय मुद्दों की वजह से लोग इस आतंकी संगठन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.