scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2015

#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर

#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 1/16
एजेंडा आज तक के आखि‍री सेशन का आगाज बाजीराव-मस्‍तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका ने जोरदार अंदाज में किया. रणवीर ने मंच पर अपनी आने फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' के गाने 'मलहारी' पर जमकर डांस किया.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 2/16
रणवीर शानदार लुक में नजर आ रहे थे. उनका ये मूंछों वाला लुक उनका खूब फब रहा है.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 3/16
दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि बाजीराव मस्तानी में काम करने का मौका मिलेगा. अगर मैं इस फिल्म में काम नहीं करती तो बाजीराव के बारे में कुछ नहीं जान पाती.'
Advertisement
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 4/16
रणवीर  सिंह और दीपिका ने मंच पर जमकर डांस किया.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 5/16
रणवीर ने बताया, मैंने एक फिल्मी मैगजीन में पढ़ा था कि संजय लीला भंसाली पेशवा बाजीराव पर फिल्म बनाने वाले हैं और मैंने सोचा नहीं था कि एक दिन मैं उसी फिल्म में काम करूंगा.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 6/16
फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' के गाने 'मलहारी' के स्‍टेप पर खूब नाचे रणवीर.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 7/16
संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' 18 दिसंबर को रिलीज होगी.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 8/16
एजेंडा आजतक प्रोग्राम में रणवीर ने दीपिका के साथ 'पिंगा' गाने के स्‍टेप कॉपी करके सबका खूब मनोरंजन किया.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 9/16
रणवीर ने बताया कि मैं हर बात में किरदारों को जीता हूं . फिल्म के लिए मैंने खुद तलवार चलाई, घुड़सवारी सीखी.
Advertisement
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 10/16
रणवीर ने कहा, 'फिल्म के लिए आवाज और लहजा भी बदलना पड़ा. मैंने इस फिल्‍म के लिए बहुत मेहनत की है. मैं वहीं करता हूं जो असल में करना चाहता हूं. फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका मुझे 'नाजुक नवाब' का नाम दिया. फिल्‍म शूटिंग के दौरान मुझे चोट भी लगी थी. मैं घोड़े से गिर गया था. मेरी कंधे पर चोट आई थी.'
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 11/16
दीपिका ने बाताया भारी कॉस्ट्यूम में एक्टिंग के दौरान थोड़ी असहजता होती है, जो पर्दे पर नहीं दिखती. मैं बहुत सहजता से परिस्थिति के अनुकूल अपने आप को ढाल लेती हूं
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 12/16
रणवीर ने इस कार्यक्रम में दीपिका की तारीफों के जमकर पुल बांधे.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 13/16
हाई हील्‍स पहनकर दीपिका ने जमकर डांस किया.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 14/16
रणवीर ने कहा कि विदेशों में भंसाली की फिल्‍में विदेश में बहुत पसंद की जाती हैं. इनकी फिल्‍मों का विदेशों में बोलबाला है.
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 15/16
कार्यक्रम समापन के समय इंडिया टुडे की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट एंड न्यू मीडिया) कली पुरी ने रणवीर को कुछ इस तरह बाय कहा .
Advertisement
#Agenda15 'मलहारी' गाने पर जमकर थिरके दीपिका और रणवीर
  • 16/16
इंडिया टुडे की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट एंड न्यू मीडिया) कली पुरी और बॉलीवुड अभि‍नेत्री दीपिका पादुकोण को ऐसे एक दूसरे को बाय किया.
Advertisement
Advertisement