एजेंडा आज तक के 10वें सत्र में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के जरिए 'नॉर्थ-ईस्ट पर सीधी नजर' डाली गई.
रिजिजू ने कहा, 'मैंने सोचा भले ही अकेला हूं, लेकिन 20 सांसदों के बराबर बोलूंगा. इसकी वजह से मुझे पुरस्कार भी मिले.'
रिजिजू ने कहा, '2004 में मैं पहली बार चुनकर लोकसभा आया, तो महसूस हुआ कि हमारी संख्या कम है. यूपी के 80 सांसद एक साथ खड़े हो जाते हैं, तो फर्क पड़ता है.
रिजिजू पूर्वोत्तर के मामले में सोच बदलने की जरूरत है.
संगमा से पूछा गया कि नार्थ-ईस्ट से एक-एक या दो सांसद आते हैं तो क्या इससे उन राज्यों का प्रतिनिधित्व कमजोर हो जाता है. इस पर उन्होंने कहा कि समस्या उठाने के लिए एक सांसद भी काफी होता है. सिर्फ संख्याबल से कुछ नहीं होता. मुद्दे को ठीक से उठाना जरूरी है.
संगमा ने पूर्वोत्तर की तरक्की को लेकर सुझाव भी दिए.