हिंदी जगत का महामंच 'एजेंडा आज तक' दिल्ली में शुरू हो गया है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत में इंडिया टुडे की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट एंड न्यू मीडिया) कली पुरी ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस दो दिन में देश के सभी मुद्दों पर खुल कर चर्चा होगी. कली पुरी ने एजेंडा आज तक का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि एक चैनल के तौर पर हमारा न तो कोई दोस्त है और न दुश्मन. हम पर बिना भय और पक्षपात के लोगों के सामने खबरें प्रस्तुत करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
पहले सत्र में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार से बातचीत हुई. पहले सेशन का मुद्दा रखा गया- 'विकास का एक्सप्रेस वे'. संसद में जारी हंगामे पर भी बात हुई. गडकरी ने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष से चर्चा कर संसद चलाने की कोशिश करेगा.
अश्विनी ने गडकरी से मुखातिब होते हुए कहा कि आप विकास के नाम पर पर्यावरण की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देश में सस्टेनेबल विकास चाहिए, सामाजिक न्याय को बढ़ाने वाला विकास चाहिए. आप यूपीए की योजनाओं को ही आगे बढ़ा रहे हैं. कोई एक नीति बताइए जो आपने बनाई हो. गरीबों के उत्थान की योजनाओं में आपने सबसे ज्यादा कटौती की. जवाब में गडकरी ने कहा कि यह सत्ता हाथ से जाने की हताशा है.
हिंदी जगत का महामंच 'एजेंडा आज तक' एक बार फिर आपके सामने है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 और 12 दिसंबर 2015 को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का पहला सेशन अश्विनी कुमार और नितिन गडकरी के साथ पूरा हुआ. दूसरे सत्र में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, माकपा की वृंदा करात और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से चर्चा हुई. चर्चा का विषय रहा- ठहर गई मोदी लहर?
जहां माकपा नेता वृंदा करात ने बिहार में और गुजरात में बीजेपी की हार पर सवाल उठाए वहीं रविशंकर के कथन 'हमारी जीत इन दोनों को पचती नहीं है' पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, बीजेपी को सात साल तक बदहजमी रही, वो हमारी चिंता न करें.
'एजेंडा आज तक' के तीसरे सेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दादरी से लेकर बिहार परिणाम तक विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान अखिलेश असिष्णुता के मुद्दे पर भी बोले. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को बढ़ाने से पहले ये सोचें कि बहस कहां से आई? विचार इस पर करें. हम चाहते हैं कि देश के लोग साथ रहें. दादरी में जो हुआ, वो देश की बुराई है सिर्फ उत्तर प्रदेश की नहीं. बतौर मुख्यमंत्री मैंने कानून के दायरे में रहकर सबकुछ किया. मुद्दा यह है कि समाज को कौन बांट रहा है. समाज बंटेगा तो नुकसान मेरा होगा. बंदायू मामले पर भी मीडिया ने सही रुख नहीं अपनाया.
'एजेंडा आज तक' के चौथे सेशन में सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा भी शामिल हुए. इस दौरान 'कब आएगा दाऊद?' पर हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि कोशिशें जारी हैं और एजेंसी को हौसला भी है कि ये उम्मीदें पूरी होंगी.
सीबीआई डायरेक्टर ने कहा कि एजेंसी अपने मामलों में कहीं भी समझौता नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि छोटा राजन ने सरेंडर नहीं किया, उसे पकड़ा गया है. उसे तलाशने में छह महीने लगे.
एजेंडा आज तक के पांचवें सत्र का मुद्दा रहा- भारत-पाक: कितने दूर कितने पास. इस सत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और और कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद.
सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुद्दा उठा तो जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीमा पर अब जैसी कार्रवाई हो रही है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. लेकिन इस मुद्दे पर जतिन प्रसाद सीमापार गोलाबारी पर बीते 18 महीनों के आंकड़े गिनाने लगे. उन्होंने दावा किया कि इस दौरान 900 सीजफायर उल्लंघन हुए, इतने पहले कभी नहीं हुए.
एजेंडा आज तक के छठे सत्र का मुद्दा रहा, 'तकनीक ने बदला जमाना'. बीएसएनल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा की और अपनी कंपनी के अनुभवों को भी शेयर किया. अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि तकनीक के जरिए बहुत सारी समस्याओं को बहुत आसानी से दूर किया जा सकता है. हेल्थ से जुड़ी समस्याएं आप अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए दूर कर सकते हैं.
एजेंडा आज तक के सातवें सत्र में मंच पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान और
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह आमने-सामने थे. मुद्दा रहा- 'कितनी हकीकत, कितना फंसाना'.
एजेंडा आज तक में आठवें सत्र में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ट्रेनों के टाइम पर पहुंचने के मामले में 10 फीसदी तक सुधार हुआ है. कई रेलवे डिविजन में तो 100 फीसदी ट्रेनें टाइम पर चल रही हैं. हम सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से मिले फीडबैक के आधार पर व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित हिंदी जगत का महामंच 'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने शिरकत की. इस मौके पर सोनम कपूर ने अपने स्टारडम से लेकर सहिष्णुता तक कई मुद्दों पर बात की.
दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित हिंदी जगत का महामंच 'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने शिरकत की. इस मौके पर सोनम कपूने ने अपने स्टारडम से लेकर सहिष्णुता तक कई मुद्दों पर बात की. इस चर्चा के दौरान आमिर खान के असहिष्णुता विवाद पर सोनम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, असहिष्णुता मेरे लिए एक बहुत बड़ा बिषय है. मुझे लगता है देश और
दुनिया में असिष्णुता पिछले 60 सालों से है और मैं भी दूसरे देशों में इसका शिकार हो चुकी हैं. लोग आपकी ब्राउन स्किन से ही आपको जज कर लेते हैं. सोनम कपूर ने यह भी कहा कि अगर हमारे देश के लोग दूसरे देशों में जाकर काम कर सकते हैं तो दूसरे देशों के लोग यहां आकर काम क्यों नहीं कर
सकते.
असहिष्णुता के मुद्दे को आमिर खान पर छिड़े विवाद के बारे में जब सोनम से उनकी प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा, किसी ने यह जानने की कोशिश
नहीं कि पूरा मसला क्या था आमिर ने देश छोड़ने के लिए किस संदर्भ में बोला. आमिर अपनी इंटैलिजेंस के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. हालांकि उन्होंने
अपने इस बयान पर सफाई भी दी लेकिन इतना नेगेटिव हो गए कि उनकी पूरी बातचीत जाने बिना बस एक लाइन को लेकर उनका विरोध करने लगे. असहिष्णुता विवाद पर आमिर खान का पक्ष रखते हुए दर्शकों से सवाल किया कि आपको क्या लगता है कि आमिर खान अब कभी भी पब्लिक में किसी
मुद्दे पर बात करेंगे.
एजेंडा आज तक के 10वें सत्र में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के जरिए 'नॉर्थ-ईस्ट पर सीधी नजर' डाली गई. नॉर्थ-ईस्ट के इन दोनों जाने-माने नेताओं ने वहां की समस्याओं को सामने रखा और पूर्वोत्तर की तरक्की को लेकर सुझाव भी दिए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि हमने किसानों को अच्छे बीज और खाद उपलब्ध कराए. दूध के उत्पादन में हम चौथे नंबर पर आ गए हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी एक कसक भी बताई कि स्वास्थ्य की सुविधाओं को डॉक्टरों की कमी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में ठीक से सुधार नहीं हो पाया है.
एजेंडा आज तक के 12वें सेशन का मुद्दा रहा- 'कितना बदल गया हिन्दुस्तान'. इस विषय पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद और उद्यमी जफर सरेशवाला ने अपनी राय रखी है.
एजेंडा आज तक के 13वें सेशन में शिक्षा के एजेंडे पर बात हुई. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कुछ खामियां भी स्वीकार की. उन्होंने कहा कि कॉलेजों की कटऑफ देखकर बतौर मां मेरा दिल बैठ जाता है.
एजेंडा आज तक में पहले दिन के आखिरी दो सेशन तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम रहे. कपिल देव के साथ क्रिकेट पर चर्चा करने के बाद इमरान ने राजनीति पर अपना नजरिया और दोनों मुल्कों के संबंधों को लेकर लगातार उठने वाले सवालों के भी जवाब दिए.