आरपीएन सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर हुसैन को कहा कि किसी की विचारधारा आपसे अलग हो और आप उसको रोकने की कोशिश करें तो यह गलत है. कांग्रेस उन आवाजों को बंद नहीं होने देगी.
अंजान ने कहा कि नेशनल हेराल्ड कैसे खड़ा हुआ, इस पर कांग्रेस को श्वेत पत्र लाना चाहिए, ताकि पूरा देश हकीकत जान पाए.
आरपीएन सिंह ने कहा कि एनडीए के राज में किसानों की क्या हालत है, सब जानते हैं. इस पर हुसैन बोले कि जब तक आप संसद नहीं चलने देंगे, हम किसानों और गरीबों के लिए कैसे काम करेंगे.
तीनों नेताओं में किसानों के मुद्दों पर जमकर बहस हुई. आरपीएन सिंह ने कहा कि एनडीए के राज में किसानों की क्या हालत है, सब जानते हैं.
एजेंडा आज तक के सातवें सत्र में मंच पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह आमने-सामने थे. मुद्दा रहा- 'कितनी हकीकत, कितना फंसाना'.