अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में मौजूद होने के सवाल पर इमरान ने कहा कि मुझे नहीं पता दाऊद कहां है.
इमरान ने कहा, 'अगर मुझे पता होता तो मैं दाऊद का पता बता देता. जो कहूंगा, उससे पीछे नहीं हटूंगा, करके दिखाऊंगा. पाकिस्तान में मुझे तालिबान खान कहा जाने लगा है.'
इमरान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में इस बात पर सहमति है कि हिंदुस्तान से संबंध सुधरने चाहिए और बातचीत आगे बढ़ने चाहिए.
इमरान बोले, 'पाकिस्तान में इस बात पर सहमति है कि हिंदुस्तान से संबंध सुधरने चाहिए और बातचीत आगे बढ़ने चाहिए.'
इमरान ने कहा कि मैंने मोदीजी से कहा कि आप बातचीत आगे बढ़ाइए, कुछ भी हो रुकिए मत. पहली बार किसी प्रधानमंत्री से इतनी सहजता से बात हुई. उनसे बातचीत बहुत पॉजिटिव रही. बातचीत से ही मुद्दे सुलझ सकते हैं.
इमरान ने कहा, 'किसी भी हाल में शांति बहाल हो. जंग से कोई मसला हल नहीं होता. पाकिस्तान-हिंदुस्तान को आगे बढ़ना चाहिए.'
कपिल देव के साथ क्रिकेट पर चर्चा करने के बाद इमरान ने राजनीति पर अपना नजरिया और दोनों मुल्कों के संबंधों को लेकर लगातार उठने वाले सवालों के भी जवाब दिए.
एजेंडा आज तक में पहले दिन के आखिरी दो सेशन तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम रहे.