'एजेंडा आज तक' के दूसरे सत्र में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, माकपा की वृंदा करात और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से चर्चा हुई. चर्चा का विषय रहा- ठहर गई मोदी लहर? बिहार चुनाव के बाद मोदी लहर के ठहरने की बात पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर मोदी लहर ठहरने की बात हो रही है तो इसका मतलब है कि देश में मोदी लहर है.
second session of agenda aajtak 2015 organised in delhi with ravishankar prasad anand sharma and brinda karat