'एजेंडा आज तक' के मंच पर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि 'मुझे कभी पतला नहीं होना, मेरे मोटापे से मुझे बहुत फायदा हुआ है. जब मैं पैदा हुई थी तो उस अस्पताल में 6 बच्चे पैदा हुए थे, मैं सबसे मोटी थी इस वजह से मेरी मां को चांदी का बर्तन तोहफे में मिला. सुनिए भारती के मोटापे की कहानी उन्हीं की जुबानी.