देश के सबसे बड़े हिंदी चैनल 'आजतक' के महामंच एजेंडा 2017 में मेहमानों के साथ गंभीर बातचीत हुई. शुक्रवार को एक सेशन के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद धर्मेद्र ने आज की फिल्म इंडस्ट्री को 'सब्जी मंडी' करार दिया. उन्होंने कहा, मौजूदा दौर में जिस तरह से कलाकार पैसे लेकर कोई भी काम कर रहे हैं, सब्जी मंडी जैसा ही है.
धर्मेंद्र ने माना कि आज का बॉलीवुड उनके युग से बिल्कुल अलग है,
क्योंकि आज लोग पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. धर्मेद्र ने कहा,
'इंडस्ट्री 'सब्जी मंडी' बन गया है, जहां आप सब्जियां बेचते हैं, खरीदते
हैं और सौदेबाजी करते हैं. आज कलाकार पैसों के लिए कहीं भी नाचने-गाने को
तैयार हो रहे हैं. जहां कहीं भी पैसा है, वहां जा रहे हैं, तेल मालिश भी कर
रहे हैं. पैसे के लिए कुछ भी. आज पैसा सबकुछ है, हमारे समय में ऐसा नहीं
था.'
धर्मेंद्र ने इस बात पर मलाल जताया कि कई हिट फिल्म देने के
बावजूद उन्हें कभी बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिल पाया. फिल्म
फेयर ने उन्हें उनके करियर के शुरुआत में एक पुरस्कार बेस्ट टैलेंट के लिए
दिया था और काफी बाद में लाइफटाइम अचीवमेंट का दूसरा पुरस्कार दिया था.
धर्मेंद्र
ने कहा, 'मैं अवॉर्ड लेने गया था, क्योंकि मुझे कहा गया था कि दिलीप साहब
मुझे अवॉर्ड देंगे. मैं दिलीप साहब के लिए वहां गया था. मुझे फिल्मफेयर से
कोई मतलब नहीं था. इस इंडस्ट्री में आपको अवॉर्ड लेने आना चाहिए. मुझमें वो
शातिरपन और खूबी नहीं थी. लोग अवॉर्ड पाने के लिए ओछे तरीके अपनाते हैं.
मैं इतना शातिर नहीं हूं.'