मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर शुक्रवार को आज तक के एजेंडा प्रोग्राम के 'खूबसरत' सेशन में शामिल हुईं. अगर आप लड़के हैं और मानुषी छिल्लर को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आपमें ये गुण होने चाहिए. मानुषी ने खुद बताया कि उनकी नजर में एक परफेक्ट मैन की क्या परिभाषा है. मानुषी ने इस दौरान अपने फेवरेट लोगों की लिस्ट भी गिनाई. आइए जानते हैं मानुषी किन चीजों से इम्प्रेस हो सकती हैं...
खूबसूरत सेशन में जब राजदीप सरदेसाई ने उनसे सवाल पूछा कि आपके लिए एक परफेक्ट मैन की क्या परिभाषा है? जवाब में मानुषी ने दो खूबियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, उस शख्स में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर और इंटेलिजेंट दिमाग होना चाहिए. इस जवाब पर राजदीप ने मानुषी को टोकते हुए पूछा, क्या किसी पुरुष का लुक मैटर नहीं करता?
मानुषी ने जवाब दिया कि उनके लिए ह्यूमर और दिमाग ही सबसे ऊपर है, लुक्स मैटर नहीं करता. मजाकिया अंदाज में मानुषी ने कहा, 'मैं खूबसूरत हूं इसलिए मुझे सामने वाले के लुक्स से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. मैं अपने लुक्स से उसे बैलेंस कर सकती हूं.' मानुषी ने यह भी बताया कि राजनेता बुद्धिमान और रोचक शख्सियत वाले इंसान होते हैं. यह मुझे पसंद है.
मानुषी से जब उनके रोल मॉडल के बारे में पूछा गया, उनका जवाब था- सबसे पहले मेरी मां. मानुषी ने कहा- मां के अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड रीटा और मदर टेरेसा उनकी रोल मॉडल हैं. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी के तौर पव वो विराट कोहली को पसंद करती हैं. आमिर खान उनके फेवरेट एक्टर और प्रियंका चोपड़ा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं.
एक सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी भी उनके पसंदीदा प्रधानमंत्री हैं. सिर्फ मोदी ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा हर व्यक्ति उनका पसंदीदा प्रधानमंत्री है.' कहा, 'सेन्स ऑफ ह्यूमर और रोचक व्यक्तित्व की वजह से वो राजनेताओं को पसंद करती हैं. शशि थरूर उनके पसंदीदा राजनेता हैं. थरूर के बोलने का अंदाज शानदार है.' शुक्रवार को जब राजदीप ने उनसे सवाल किया कि क्या आप राजनीति में जाएंगी? मानुषी का जवाब था- 'नहीं, मैं राजनीति के लिए नहीं बनी हूं.