scorecardresearch
 

भाजपा और कांग्रेस मुझे उमराव जान समझते हैं: ओवैसी

एजेंडा आजतक के विशेष सत्र 'क्या राम मंदिर बनेगा 2019 का मुद्दा?' में ओवैसी ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के महात्मा गांधी पर किए गए कमेन्ट को उठाते हुए कहा कि शाह गांधी को बनिया कहते हैं, हम जात कैसे खत्म कर दें.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में दिग्गज
एजेंडा आजतक में दिग्गज

Advertisement

एजेंडा आजतक में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी उन्हें उमराव जान समझती है. ओवैसी ने कहा- 'मैं हिन्दुस्तान के संविधान की बात करता हूं. जबकि कांग्रेस सेक्युलरिज्म की दुकान चला रही है और बीजेपी देशभक्ति की.'

एजेंडा आजतक के विशेष सत्र 'क्या राम मंदिर बनेगा 2019 का मुद्दा?' में ओवैसी ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के महात्मा गांधी पर किए गए कमेन्ट को उठाते हुए कहा कि शाह गांधी को बनिया कहते हैं, हम जात कैसे खत्म कर दें.

राम मंदिर के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए ओवैसी ने कहा कि 1955 ने पहले बीजेपी के एजेंडे में कहीं राम मंदिर नहीं था. बीजेपी को 1989 में राम याद आए, क्योंकि उन्हें दिल्ली नजदीक दिख रही थी. तभी से पार्टी इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है. ओवैसी ने कहा कि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव भी चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. ओवैसी के मुताबिक पहले कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ वोटबैंक बनाकर रखा. अब बीजेपी उन्हें किनारे कर अपना वोटबैंक मजबूत कर रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देखना है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर फैसला आस्था के आधार पर होगा या टाइटल सूट या सबूत के आधार पर. उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक के जजमेंट में यह नहीं लिखा है कि एक बार कहने से तलाक होगा कि तीन बार कहने से.

एक सवाल के जबाव में ओवैसी ने कहा कि अगर हिन्दुस्तान की बहुसंख्यक आबादी के सामने मेरे गर्दन पर वार करना चाहते हैं तो कर दीजिए. संविधान बहुसंख्यक के आधार पर नहीं चलता. नहीं तो भारत श्रीलंका हो जाएगा. इस मुल्क को सबसे बड़ा खतरा बहुसंख्यक को खुश करने से है.

ओवैसी ने कहा कि हिन्दुस्तान के सिविलाइजेशन में एक नहीं कई सभ्यता का योगदान है. ओवैसी ने बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी से पूछा कि आजादी के योगदान में अपना कंट्रीब्यूशन बता दीजिए. उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी से कहा कि मैं आपके रहमो करम पर हिन्दुस्तान में नहीं हूं. ओवैसी ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर राम मंदिर बनाएं.

राम मंदिर पर बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया पर ओवैसी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हिन्दुस्तान के चीफ जस्टिस सुधांशु जी हैं. ओवैसी ने कहा कि वे वन्दे मातरम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इससे आप किसी का टेस्ट मत करिए. ओवैसी ने सवाल पूछा कि क्या मुसलमान पटेल से फॉरवर्ड हैं. ओवैसी ने कहा कि जिस पर क्रिमिनल केस है उसे सरकार ने पद्म विभूषण दे दिया. आडवाणी को कैसे पद्म विभूषण दे दिया गया.

Advertisement
Advertisement