एजेंडा आजतक 2017 के दूसरे अहम सत्र बस 500 दिन और... में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन पुण्य प्रसून वाजपेयी ने किया. इस सेशन में सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. खासकर उन्होंने बीजेपी पर बार बार पाला बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने चैलेंज भाव में कहा कि बीजेपी अगर मर्दानगी है, 56 इंच का सीना है तो अपनी बात पर डटे रहो.
कार्यक्रम में बस 500 दिन और..विषय पर बोलते हुए सीपीआईएम सांसद मोहम्मद सलीम ने ममता सरकार के केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े होने पर कहा कि असल लड़ाई और नकली लड़ाई में फर्क है. मीडिया की नजर नकली लड़ाई पर है. सांसद मोहम्मद सलीम वामपंथी दलों के कामों पर बोलते हुए कहा कि संसद का सत्र नहीं बैठा तो मजदूरों और किसानों का पड़ाव हुआ. मजदूरों और किसानों ने हजारों के साथ संसद तक पहुंच कर विरोध में रैली की. सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है. नोटबंदी के बाद 50 दिन मांगे थे, अब तक वादे पूरे नहीं हुए. टांगे में जैसे घोड़ा के आगे हरी घास रखकर उसे दौड़ाया जाता है. वैसे ही अच्छे दिन का वादा कर लोगों को 2019 के बाद 2022 तक खिंचा जा रहा है.
वहीं जीएसटी मुद्दे पर बोलते हुए सलीम ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक है. देश में वही बिल लागू होते हैं, जिसके पक्ष में यह दोनों पार्टियां होती हैं. हमारी बाते सुनी ही नहीं जाती है. सलीम ने बीजपी पर बार बार स्टैंड बदलने का आरोप लगाया. सलीम ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में कुछ और कहती है और सरकार बनने पर कुछ और फैसला लेती है. सलीम ने एक तरह से चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी अगर मर्दानगी है, 56 इंच का सीना है तो अपनी बात पर डटे रहो.
यही नहीं सलीम ने शायराना अंदाज में भी बीजेपी पर हमला बोला. सलीम ने कहा कि एक शायरी के माध्यम से एक बात रखना चाहता हूं- जुबां तो खोल, नजर तो मिला... कोई जवाब तो दे.'' सलीम ने कहा कि जनता जवाब मांग रही है और बीजेपी चुप है. यही नहीं सलीम ने कहा कि बीजेपी ने लॉन्ड्री खोल रखी है, जो भी भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में शामिल होता है, उसके दाग धुल जाते हैं.