scorecardresearch
 

कांग्रेस ने अपनी पूरी विचारधारा जातिवादियों के पास गिरवी रख दी: जेटली

हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन शाम को ‘अच्छे दिन आ गए’ सेशन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जेटली ने कहा कि कांग्रेस अब अपनी विचारधारा भूलकर दूसरे दलों की नकल करने का प्रयास करती दिख रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने अपनी विचारधारा जातिवादियों के पास गिरवी रख दी है.

Advertisement
X
एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते वित्त मंत्री अरुण जेटली
एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisement

हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन शाम को ‘अच्छे दिन आ गए’ सेशन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जेटली ने कहा कि कांग्रेस अब अपनी विचारधारा भूलकर दूसरे दलों की नकल करने का प्रयास करती दिख रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने अपनी विचारधारा जातिवादियों के पास गिरवी रख दी है.

कुछ लोग गुजरात को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. गुजरात एक रहकर जब तरक्की करता है तो हर गुजराती को इसका लाभ मिलता है. आज गुजरात का जो इन्फ्रास्ट्रक्चर है वो अन्य राज्यों से बेहतर है. इसका प्रयोग करने वालों से कोई उनकी जाति नहीं पूछता. कुछ लोग जाति के नाम पर बांटने की राजनीति कर गुजरात का नुकसान कर रहे हैं. मेरी शिकायत उस राष्ट्रीय दल से है जिसने अपनी पूरी आइडियोलॉजिकल पर्सनैलिटी इन जातीय लोगों के सामने गिरवी रख दी है.

Advertisement

(एजेंडा आजतक की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें)

जेटली ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अपनी वैचारिक आधार पर ये चुनाव लड़ रही है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की नकल करना चाह रही है. वो कभी आरजेडी की तरह कास्ट कार्ड खेलकर चुनाव जीतने का प्रयास करती दिखती है. इस चुनाव में कांग्रेस का अपना कोई चेहरा ही नहीं दिख रहा है. कभी कांग्रेस अपनी जिस विचारधारा के लिए जानी जाती थी, वो अब कहीं नहीं दिख रही है.

Advertisement
Advertisement