scorecardresearch
 

एजेंडा में 4 साल का नन्हा मेहमान, परफॉर्मेंस पर झूम उठे लोग

एजेंडा आजतक 2017 के सेशन 'ट्विंकल, ट्विंकल लिटिल स्टार' में 'परमावतार श्रीकृष्ण' के कान्हा यानी निर्णय समाधिया और राधा यानी माही सोनी और समर्थ, 'सुपर डांसर' की मुस्कान शर्मा और 'वॉयस इंडिया किड्स 2017' की पीहू श्रीवास्तव ने सबका बहुत मनोरंजन किया.

Advertisement
X
 निर्णय समाधि‍या, माही सोनी, मुस्कार शर्मा, समर्थ, पीहू श्रीवास्तव
निर्णय समाधि‍या, माही सोनी, मुस्कार शर्मा, समर्थ, पीहू श्रीवास्तव

Advertisement

एजेंडा आजतक 2017 के सेशन 'ट्विंकल, ट्विंकल लिटिल स्टार' में 'परमावतार श्रीकृष्ण' के कान्हा यानी निर्णय समाधिया और राधा यानी माही सोनी और समर्थ, 'सुपर डांसर' की मुस्कान शर्मा और 'वॉयस इंडिया किड्स 2017' की पीहू श्रीवास्तव ने सबका बहुत मनोरंजन किया.

कान्हा ने दी परफॉर्मेंस

कान्हा यानी निर्णय करीब 4 साल के हैं और उन्हें सलमान खान बहुत पसंद हैं. सुल्तान उनकी फेवरेट मूवी है. वो बड़े होकर पुलिस बनना चाहते हैं. वो अकेले में कभी डांस या एक्टिंग नहीं करते. वो स्टेज पर लोगों के सामने ही एक्टिंग या डांस करना पसंद करते हैं. उन्होंने हीरोपंती के गाना विसल बजा पर डांस किया साथ ही अपने शो के कुछ लाइन्स भी दर्शकों कोे सुनाए.

3 साल की उम्र से गा रही हैं पीहू

पीहू ने कहा कि जब मैं 3 साल की थी तबसे गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना 'दीवानी मस्तानी' भी गाया. पीहू को स्कूल जाना भी बहुत पसंद है. वो स्कूल जाने से पहले और आने के बाद रियाज करती हैं. आशा भोसले उनकी फेवरेट सिंगर हैं.

Advertisement

इंडियन डिट्टो बनना चाहती हैं मुस्कान

रोबोटिक डांस में भारत का प्रतिनिधत्व करने वालीं मुस्कान इंदौर की रहने वाली हैं, लेकिन वो अब मुंबई शिफ्ट हो गई हैं. पिछले 1 साल से वो यह डांस सीख रही हैं. वो इंडियन डिट्टो बनना चाहती हैं. आपको बता दें कि डिट्टो बेहतरीन रोबोटिक डांसर हैं.

हीरो बनना चाहते हैं छोटे सिद्धू

समर्थ छोटे सिद्धू के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने स्टेज पर सिद्धू की नकल की और लोगों को बहुत हंसाया. मेरी बेस्ट फ्रेंड माही है. वो मुझे बार-बार सिद्धू बुलाती है इसलिए मैंने इससे दोस्ती कर ली. समर्थ कहते हैं कि स्कूल में उन्हें मंगलवार और बुधवार का दिन ही अच्छा लगता है क्योंकि उस दिन ज्यादा पढ़ाई नहीं होती. गेम पीरियड ज्यादा होता है. वो बड़े होकर हीरो बनना चाहते हैं.

शिल्पा शेट्टी की फैन हैं माही

समर्थ और निर्णय माही के बहुत अच्छे दोस्त हैं. माही बड़ी होकर हीरोइन बनना चाहती हैं. वो शिल्पा शेट्टी की फैन हैं. वो बड़ी होकर सलमान के साथ काम करना चाहती हैं. उन्हें टाइगर श्रॉफ भी बहुत पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement