scorecardresearch
 

मैं औरतों के रोल के लिए ही पैदा हुई हूं- विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2005 में फिल्म परिणीता से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अपने फिल्मी करियर की शुरुआत के बारे में बात करते हुए विद्या ने एजेंडा आज तक 2017 के मंच पर बताया कि उस समय लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हें लड़कियों वाले रोल करना चाहिए. तुम औरतों के रोल मत करो, नहीं तो तुम्हारी इमेज ऐसी ही बन जाएगी.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2005 में फिल्म परिणीता से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अपने फिल्मी करियर की शुरुआत के बारे में बात करते हुए विद्या ने एजेंडा आज तक 2017 के मंच पर बताया कि उस समय लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हें लड़कियों वाले रोल करना चाहिए. तुम औरतों के रोल मत करो, नहीं तो तुम्हारी इमेज ऐसी ही बन जाएगी.

उन्होंने कहा कि मैंने भी लड़कियों वाले रोल करने की सोची, लेकिन मैं उसमें सफल नहीं हो पाई और मुझे वैसे रोल्स मिलना बंद हो गए. मैं समझ गई कि मैं औरतों वाले रोल करने के लिए ही पैदा हुई हूं.

मोटी मेरे लिए गाली नहीं, लेकिन किसी को मेरे पर कमेंट करने का हक नहीं: विद्या बालन

26 की उम्र में डेब्यू करना उस समय बड़ी बात थी

Advertisement

विद्या ने कहा कि मैंने 26 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उस समय हीरोइनें 26 की उम्र तक रिटायर हो जाती थीं, लेकिन अब समय बदल रहा है. फिल्मों में आने से पहले मैंने कई ऐड्स और म्यूजिक वीडियो किए थे. मैंने कुछ साउथ की फिल्में भी की थी, लेकिन वो बन नहीं पाई. वो बहुत बुरा दौर था.

खराब ड्रेसिंग सेंस पर चर्चा से बहुत हुरा लगता था

विद्या ने कहा कि एक समय मेरे खराब ड्रेसिंग सेंस की बहुत चर्चा होती थी. उस समय मुझे इन बातों से बहुत बुरा लगता था. मैं सोचती थी कि लोगों के पास और कोई काम नहीं है क्या.

तीनों खान के साथ क्यों नहीं मिली विद्या को फिल्में? बताई सच्चाई

फ्लॉप होने पर बहुत रोती हूं

विद्या ने लगातार 5 फिल्में हिट दी थी, लेकिन उसके बाद उनकी असफलता का दौर शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि जब मेरी फिल्में नहीं चलती तो मैं अपने घरवालों को बहुत परेशान करती हूं. मैं बहुत रोती भी हूं और सबसे पूछती हूं कि मेरी फिल्में क्यों नहीं चल रही.

Advertisement
Advertisement