scorecardresearch
 

अमित शाह बोले- राजनीतिक हित की सोचते तो जीएसटी गुजरात चुनाव के बाद लाते

शाह ने कहा कि अगर जीएसटी के चलते हम गुजरात चुनाव में नुकसान की आशंका से डरते तो इसे चुनाव के बाद लाते क्योंकि चुनाव तो कुछ ही महीने बाद थे लेकिन जीएसटी को लेकर हमारा मन साफ है, हम दिक्कत नहीं रहने देंगे और उनका समाधान लाएंगे.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जीएसटी राजनीतिक मुद्दा नहीं है. लेकिन अगर कांग्रेस वाकई इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है तो जीएसटी का एक भी निर्णय किसी भी राज्य सरकार के विरोध से नहीं हुआ. अगर राहुल जीएसटी का विरोध कर रहे हैं तो उनकी छह सरकारें इसपर सहमत क्यों हुईं? क्या वो ये गुजरात की जनता को बताएंगे? वो कैसे इसपर सवाल खड़ा कर सकते हैं?

शाह ने कहा कि अगर जीएसटी के चलते हम गुजरात चुनाव में नुकसान की आशंका से डरते तो इसे चुनाव के बाद लाते क्योंकि चुनाव तो कुछ ही महीने बाद थे लेकिन जीएसटी को लेकर हमारा मन साफ है, हम दिक्कत नहीं रहने देंगे और उनका समाधान लाएंगे.

शाह ने कहा कि जीएसटी के मुद्दे को चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. ये दुनिया का सबसे बड़ा बिक्री कर सुधार है. हमारे लिए ये चुनाव का मुद्दा नहीं देश के अर्थतंत्र को गति देने का मुद्दा, इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने का मुद्दा, कर प्रणाली को आसान बनाने का मुद्दा है. शाह ने कहा कि इतना बड़ा मुद्दा होता है तो शुरू में परेशानी होती है यही परेशानी व्यापारी को उठानी पड़ी है लेकिन तीन महीने बाद ही सरकार ने सघन संपर्क कर दिक्कतों को जाना और बहुत बड़ा बदलाव हम लेकर आए. हर महीने जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही है जिसमें ये दिक्कतें दूर होंगी. जीएसटी से कर कम हुआ है और रूल आसान हुए हैं.

Advertisement

शाह ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी को राजनीतिक मुद्दा बनाती है लेकिन जीएसटी का एक भी डिसीजन किसी भी राज्य सरकार के विरोध से नहीं हुआ. अगर राहुल जीएसटी का विरोध कर रहे हैं तो उनकी छह सरकारें सहमत क्यों हुईं. गुजरात की जनता को वो बताएंगे क्या. आप कैसे इसपर सवाल खड़ा कर सकते हैं

शाह ने कहा कि गुजरात के और देशभर के व्यापारियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि पीएम मोदी जी ने और वित्त मंत्री जेटली ने स्वयं कारोबारियों को आश्वस्त किया है कि बड़ी संवेदनशीलता के साथ बीजेपी इसपर नजर बनाए हुए है और जो बदलाव जरूरी हैं वो होंगे. उन्होंने कहा कि काफी कुछ हुआ है जो बाकी है वो भी निश्चित टाइम फ्रेम में हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement