एजेंडा आजतक 2017 के खास सत्र बीजेपी का मिशन 2019 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया. इस सत्र की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज गुजरात चुनावों को देखते हुए कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं. साथ ही अमित शाह ने राहुल गांधी की लीडरशीप और लगातार मंदिरों के दर्शन पर भी तंज कसा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस की सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल अभी तो मंदिर जा रहे हैं, लेकिन राहुल चुनाव के बाद भी मंदिर जाते रहें तो अच्छा होगा. साथ ही राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी पर शाह ने कहा कि यह बस मीडिया का बनाया हुआ टर्म है, ट्रैजेक्शन. उनकी पॉपुलैरिटी वोट में नहीं बदल रही है. पिछले चुनावों में यह दिखा है और गुजरात चुनाव में भी यह वोट में नहीं बदलेंगे.
अमित शाह ने एजेंडा आजतक के मंच से राहुल गांधी से सवाल किया कि आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी की 6 राज्य सरकारों ने जीएसटी पर रजामंदी दी? शाह ने कहा कि यदि इन राज्यों ने जीएसटी लागू करने में सहमति दी तो आज क्यों राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि चुनाव से पहले हमेशा राहुल गांधी का नया चेहरा देखने को मिलता है. यूपी के निकाय चुनावों से पहले भी राहुल गांधी का नया चेहरा दिखाई दिया था. वहीं राहुल गांधी अपने चुनाव क्षेत्र में भी निकाय चुनावों में सीट नहीं बचा पाए और वह बीजेपी की झोली में चली गई. शाह ने तंज कसा कि उनके मैनेजर उन्हें चिट्ठी पकड़ा देते हैं और वह बोल देते हैं. इसलिए सब उनपर इसलिए हंसते हैं.
जीएसटी पर शाह ने कहा कि शुरुआत में दिक्कतें आ रही थी और अब वह दूर हो रही है. रूपाणी के ऑडियो टेप पर शाह ने कहा कि मैंने सुना है, उन्होंने यह नहीं कहा कि स्थिति खराब है. गुजराती के कारण समझने में गलती हुई होगी. शाह ने यह भी कहा कि यूपी निकाय चुनाव में जीत का फायदा जरूर होगा. यह देश का मूड भी बताता है.
शाह ने यह भी कहा कि देशभर की तुलना में गुजरात के मुसलमानों के हालात अच्छे हैं. सच्चर रिपोर्ट से यह बात साबित हुई है. शाह ने यह भी कहा कि 2019 में इससे भी ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएंगे. गुजरात मॉडल और मंदिर जाने पर विवाद पर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने यह कभी नहीं पूछा कि राहुल ने गैर हिंदू रजिस्टर में क्यों साइन किया. उनके मीडिया कोऑर्डिनेटर ने लिखा है.
हार्दिक की सीडी पर अमित शाह ने कहा कि यह करना भी ठीक नहीं था और सेक्स सीडी आना भी गलत था. शाह ने गुजरात सरकार की उपलब्धि भी गिनाई. शाह ने कहा कि 19 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का काम बीजेपी ने किया. स्कूलों के ड्रॉप आउट रेशियो को घटाकर 3 प्रतिशत किया.